दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी ने 51 पदों पर निकाली हैं भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

DSEU Recruitment Notification 2021: जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं. वो दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सि (Delhi Skill and Entrepreneurship University) की वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र भर दें.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी ने निकाली हैं कई सारी भर्तियां
नई दिल्ली:

DSEU Recruitment Notification 2021: दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (DSEU) ने कई सारे पदों पर भर्ती निकाली हैं. जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (DSEU) द्वारा जूनियर असिस्टेंट, सीनियर असिस्टेंट और प्रोग्राम ऑफिसर समेत 51 पदों पर नियुक्ति की जानी हैं. जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं. वो दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सि (Delhi Skill and Entrepreneurship University) की वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र भर दें. दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (DSEU) की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 दिसंबर, 2021 की है.

निकाले गए पदों के बारे में जानकारी

DSEU की ओर से कुल 51 पदों पर भर्ती की जानी हैं. जो कि इस प्रकार हैं-

1.जूनियर असिस्टेंट/ ऑफिस असिस्टेंट- 42 पद

2.सीनियर असिस्टेंट - 3,

3.प्रोग्राम ऑफिसर - 4 और

4.ऑफिस सुपरिंटेंडेंट- 2 पदों पर वैकेंसी है.

आवेदन प्रक्रिया

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार https://dseu.ac.in/work-with-us/ लिंक पर जाएं. यहां पर 'Non Academic Positions' वाले लिंक पर क्लिक करें. इस लिंक पर आपको भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन और आवेदन करने का लिंक मिलेगा. आवेदन वाले लिंक पर क्लिक कर दें. आपको सबसे पहले अपना पंजीकरण करना होगा. जिसके बाद आप आवेदन फॉर्म भर दें.

आवेदन शुल्क

जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि अन्य सभी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये रखा गया है.

योग्यता

1.नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर 12वीं और ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. जूनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का 12वीं पास होना जरूरी है. साथ ही हिंदी व अंग्रेजी में टाइपिंग आनी चाहिए. उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 35 साल होनी चाहिए.

2.सीनियर असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. 8 साल का अनुभव होना चाहिए. हिंदी व अंग्रेजी की टाइपिंग आनी चाहिए और आयु अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. 

3.प्रोग्राम ऑफिसर पद के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. आयु अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. 

Advertisement

4.ऑफिस सुपरिंटेंडेंट के पद के लिए आवेदन करने हेतु किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.आयु अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. 

महत्वपूर्ण तारीखें 

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की प्रक्रिया - 5 दिसंबर, 2021
आवेदन करने की अंतिम तारीख- 20 दिसंबर, 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 20 दिसंबर, 2021
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections | बेचारों को इस बार भी कोई नुकसान नहीं होगा, Bhagwant Mann का Congress को तंज