DMRC Recruitment 2024: दिल्ली मेट्रो ने कई तरह के पदों पर निकाली भर्ती, सैलरी 76000 रुपये से अधिक

Delhi Metro Recruitment 2024: दिल्ली मेट्रो ने कई कई तरहों के पदों पर भर्ति के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों का वेतन 50,000 रुपये प्रति माह से लेकर 72,600 रुपये प्रति माह के बीच होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
DMRC Recruitment 2024: दिल्ली मेट्रो ने कई तरह के पदों पर निकाली भर्ती
नई दिल्ली:

DMRC Recruitment 2024: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने हाल ही में नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. डीएमआरसी ने कई तरह के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. डीएमआरसी भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार डीएमआरसी भर्ती 2024 के लिए 8 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का वेतन 50,000 रुपये प्रति माह से लेकर 72,600 रुपये प्रति माह के बीच होगा.

SSC CGL Result 2024 Date: एसएससी सीजीएल टियर I रिजल्ट, इसी महीने के अंत तक संभव, जानें लेटेस्ट अपडेट 

इन पदों पर होंगे भर्तियां

ये भर्तियां सुपरवाइजर (एस एंड टी), जूनियर इंजीनियर (जेई), असिस्टेंट सेक्शन इंजीनियर (एएसई), सेक्शन इंजीनियर (एसई) और सीनियर सेक्शन इंजीनियर (एसएसई) पदों पर की जाएंगी.

Advertisement

जरूरी योग्यता 

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग, आईटी या कंप्यूटर साइंस, इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग, या इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग में तीन साल का रेगुलर डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए.

Advertisement

यह राज्य है IAS का गढ़, जिसने दिए देश को सबसे ज्यादा  IAS, IPS ऑफिसर

चयन प्रक्रिया 

डीएमआरसी योग्य उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू और मेडिकल फिटनेस टेस्ट में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. 

कैसे करें आवेदन

फॉर्म career@dmrc.org पर ऑनलाइन जमा करना होगा. फॉर्म कार्यकारी निदेशक (एचआर), दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, मेट्रो भवन, फायर ब्रिगेड लेन, बाराखंभा रोड, नई दिल्ली पर जमा करना होगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff Announcement: NDTV पर विशेषज्ञों से जानें इसका पूरा निचोड़, समझें हर बात