DU में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए निकली हैं भर्तियां, 30 नवंबर तक करें अप्लाई

दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए भर्तियां निकाली गई हैं. इन नियुक्तियों के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दिल्ली यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए निकली हैं भर्तियां
नई दिल्ली:

दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए भर्तियां निकाली गई हैं. इन नियुक्तियों के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार दिल्ली यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर (DU Assistant professor Recruitment 2021) के 251 पदों पर भर्ती की जानी है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2021 है. आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन जाकर एक फॉर्म भरना होगा. सभी योग्य उम्मीदवार डीयू की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in. पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं.

सहायक प्रोफेसर के लिए पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria for Assistant professor Post)

सहायक प्रोफेसर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना होगा. जो कि इस प्रकार हैं.

 -किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री या मान्यता प्राप्त विदेशी विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री होनी चाहिए.

-उम्मीदवार के पास 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए.

-नेट परीक्षा यानी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा पास होनी चाहिए.

इससे पहले जो नोटिफिकेशन जारी किया गया था. उसमें पीएचडी डिग्री होने की शर्त रखी गई थी. हालांकि इसे अब हटा दिया गया है. यानी जिन उम्मीदवारों के पास पीएचडी की  डिग्री नहीं है वो भी आवेदन कर सकते है.

आवेदन शुल्क

सहायक प्रोफेसर के पद (DU Assistant professor Recruitment Fees) के लिए अप्लाई करते हुए आवेदन शुल्क भी भरना होगा. यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लोगों को 500 रुपए का शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और महिला आवेदकों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा. याद रखें की एक बार भुगतान करने पर शुल्क वापस नहीं किया जाएगा.

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सहायक प्रोफेसर के 251 पदों में से सामान्य वर्ग के लिए 90 पद रखें गए हैं. एससी के लिए 38, एसटी के लिए 20, ओबीसी के लिए 69, ईडब्ल्यूएस के लिए 25 और पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए 09 पदों पर भर्ती की जाएगी.

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश