DSSSB Exam Calendar 2022: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (Delhi Subordinate Services Selection Board, DSSSB) ने परीक्षा कैलेंडर 2022 जारी कर दिया है. जो लोग दिल्ली में सरकारी नौकरी चाहते हैं, उन्हें इस कैलेंडर की मदद से ये आसानी से पता चल जाएगा कि कौन सी परीक्षा कब होने वाली है. दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की ओर से DSSSB परीक्षा कैलेंडर 2022 (DSSSB Exam Calendar 2022) को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. जारी किए गए भर्ती परीक्षा कैलेंडर के अनुसार साल 2022 में दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की ओर से 48 पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाना है.
इन पदों पर होंगी भर्ती
आने वाले साल में दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की ओर से कनिष्ठ अभियंता (जेई), सहायक अभियंता (एई),पीजीटी और व्याख्याता, टीजीटी, सहायक शिक्षक, कानूनी सहायक, अनुभाग अधिकारी, लैब तकनीशियन, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, एलडीसी, आशुलिपिक,ड्राइंग शिक्षक और कल्याण अधिकारी सहित कई पदों पर भर्ती की जानी हैं.
ये भी पढ़ें- MPPSC Exam Calendar: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर, जानें कब होगा कौन सा एग्जाम
कैलेंडर में परीक्षा तारीखों की जानकारी दी गई है. परीक्षा कैलेंडर 2022 के अनुसार, जेई (सिविल), जेई (इलेक्ट्रिकल), एई (सिविल), एई (इलेक्ट्रिकल) पदों पर भर्ती की अधिसूचना जनवरी 2022 के पहले सप्ताह में जारी की जाएगी और परीक्षा मार्च 2022 में होगी.
DSSSB की ओर से PGT भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया फरवरी 2022 में शुरू होगी और परीक्षा अप्रैल महीने में आयोजित की जाएगी.
सहायक सेनेटरी भर्ती का विज्ञापन जून में जारी किया जाएगा और परीक्षा अगस्त में आयोजित होगी.
जो उम्मीदवार इन भर्ती परीक्षा को देना चाहते हैं. वो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर कैलेंडर को देख लें. वहीं DSSSB परीक्षा कैलेंडर 2022 आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड भी कर सकते हैं