JE Recruitment 2022: दिल्ली में सरकारी नौकरी पाने का अच्छा मौका, DSSSB ने 691 पदों पर निकाली हैं बंपर वैकेंसी

DSSSB JE Recruitment 2022: जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 691 जूनियर इंजीनियर पदों को भरा जाना है. जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वो दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) की आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन पत्र भरकर जमा कर दें.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कुल 691 जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती होनी है
नई दिल्ली:

DSSSB JE Recruitment 2022 : दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer JE Civil / Electrical Recruitment 2022) के पदों पर भर्ती निकालने से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी किया है और कई सारे पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 691 जूनियर इंजीनियर पदों को भरा जाना है. जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वो दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) की आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन पत्र भरकर जमा कर दें. आवेदन प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू हो रही है. जो कि  09 फरवरी 2022 तक चलने वाली है.

वैकेंसी डिटेल्स

इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तलाश में लगे लोगों के लिए ये एक अच्छा मौका है. इसलिए समय रहते आवेदन कर दें. जारी की गई अधिसूचना के अनुसार कुल 691 पदों में से जूनियर इंजीनियर सिविल के 575 पदों पर और जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल के लिए 116 पदों पर भर्ती की जानी है. जूनियर इंजीनियर सिविल के 575 पदों पर में से जनरल कैटेगरी के लिए 270 सीटें, आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) वर्ग के लिए 77 सीटें, ओबीसी के लिए 116 सीटें, एससी वर्ग के लिए 85 सीटें और एसटी वर्ग के लिए 27 सीटों पर भर्तियां होनी है. जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल के कुल 116 पदों में से जनरल कैटेगरी के लिए 40 सीटें, ईडब्ल्यूएस के लिए 21 सीटें, ओबीसी के लिए 34 सीटें, एससी कैटेगरी के लिए 14 सीटें और एसटी के लिए 07 सीटें रखी गई हैं.

आवदेन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट- dsssb.delhi.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने का लिंक 10 जनवरी को एक्टिव कर दिया जाएगा. इस लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर दें.

Advertisement

कौन लोग कर सकते हैं आवेदन

इन पदों के लिए वो लोग आवेदन कर सकते हैं जिनके पास इंजीनियरिंग की डिग्री होगी.  इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी हासिल करने के लिए आप इस लिंक पर जाकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं.- DSSSB JE Recruitment 2022

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet Portfolio: Fadnavis-Shinde को 3-3 मंत्रालय, क्या है सरकार की रणनीती?