Delhi Judicial Service: दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा के लिए 29 नवंबर तक कर सकते हैं अप्लाई, डिटेल यहां

Delhi Judicial Service Exam 2023: दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा के लिए पंजीकरण, ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने और शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. अब फॉर्म कल यानी 29 नवंबर तक भरे जा सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नई दिल्ली:

Delhi Judicial Service Exam 2023 Registration date: दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस एग्जाम 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ा दी है. अब दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा फॉर्म को बुधवार, 29 नवंबर तक भरा जा सकता है. ऑफिशियल नोटिस जारी कर तारीख बढ़ने की जानकारी दी गई. जिसमें कहा गया, ''इस न्यायालय के दिनांक 06.11.2023 और 17.11.2023 के नोटिस की निरंतरता में, यह अधिसूचित किया जाता है कि दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा - 2023 के पंजीकरण और ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने और/या डेबिट कार्ड/इंटरनेट के माध्यम से भुगतान करने की अंतिम तिथि और समय बैंकिंग को 29.11.2023 (1730 बजे) तक बढ़ा दिया गया है.'' ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस एग्जाम के लिए अप्लाई नहीं किया है, वे दिल्ली हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट delhihighcourt.nic.in पर जाएं और बिना देरी किए फटाफट फॉर्म भर दें.  

Railway Recruitment 2023: उत्तर मध्य रेलवे, बंपर वैकेंसी, अपरेंटिस पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, पूरी जानकारी यहां

आवेदन शुल्क 

दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस एग्जाम 2023 के जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं रिजर्व कैटेगरी यानी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूड वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड यानी डेबिट, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा. 

कैसे करें अप्लाई

दिल्ली हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट delhihighcourt.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर दाईं ओर दिए गए पब्लिक नोटिस लिंक पर क्लिक करें.
ऐसा करने पर एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने का लिंक दिया जाएगा.
लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक विवरण दर्ज करें.
आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें.
आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

Advertisement

BPSC 69वीं मेंस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, 475 पदों पर रिक्तियां

दिल्ली न्यायिक परीक्षा की तारीख

दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस एग्जाम 2023 के तीन चरण होंगे. पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा का दूसरा चरण मुख्य परीक्षा और अंतिम चरण इंटरव्यू का होगा. बता दें कि पहला चरण यानी प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 17 दिसंबर को किया जाएगा. यह परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी, जिसमें नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है. प्रीलिम्स परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस की मुख्य परीक्षा में भाग ले सकेंगे. 

Advertisement

SSC GD Constable 2023: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती नोटिफिकेशन जारी, 75,768 पदों के लिए आवेदन आज से शुरू

Featured Video Of The Day
US Election 2024: Voting में धोखाधड़ी पर ट्रंप का रिएक्शन | Donald Trump First Reaction After Voting