CTET Result 2022: कल जारी किया जाएगा CTET का रिजल्ट, इस तरह कर सकेंगे चेक

CTET Result 2022: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के परिणाम कल यानी 15 फरवरी 2022 को जारी किए जाने हैं. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा सीटीईटी 2021 के नतीजे घोषित किए जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
CTET Result 2022: इस वेबसाइट पर जाकर देख सकेंगे नतीजे
नई दिल्ली:

CTET Result 2022: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के परिणाम कल यानी 15 फरवरी 2022 को जारी किए जाने हैं. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा सीटीईटी 2021 के नतीजे घोषित किए जाएंगे. जिन भी उम्मीदवारों ने सीटीईटी 2021 दिसंबर की परीक्षा दी थी वो आधिकारिक वेबसाइट, ctet.nic.in पर जाकर रिजल्ट को चेक कर सकते हैं. इस परीक्षा को पास करने के लिए न्यूनतम 60 फीसदी अंक लाना जरूरी है. सेंट्रल टीचर इलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) को पास करने वाले उम्मीवार सरकारी स्कूलों में निकलने वाली भर्तियों के लिए पात्रत होते हैं और आवेदन कर सकते हैं.

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का आयोजन 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 को किया गया था. वहीं अब इसके नतीजे कल आने वाले हैं. केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा परीक्षा के नतीजों को  डिजिलॉकर से भी डाउनलोड किया जा सकता है.

इस तरह से चेक करें CTET 2022 नतीजे

CTET 2022 नतीजे (CTET Result 2022) चेक करने के लिए ctet.nic.in पर जाएं. यहां पर 15 फरवरी को नतीजे का लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा. इस लिंक को खोलकर पूछी गई जानकारी को भर दें. जिसके बाद आपके सामने नतीजे आ जाएं.

Advertisement

डिजिलॉकर से कैसे डाउनलोड करें CTET 2022 नतीजे

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) परीक्षा द्वारा आयोजित की जानी वाली CTET 2022 परीक्षा के नतीजे देखने के लिए डिजिलॉकर की ऐप या वेबसाइट पर जाएं. यहां पर साइन इन कर आप नतीजे देख सकते हैं. 

Advertisement

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से सीटीईटी (CTET) परीक्षा को कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत आयोजित किया गया था. 20 लाख से अधिक उम्मीदवारों द्वारा सेंट्रल टीचर इलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) परीक्षा दी गई है. ‘आंसर की' पर आपत्ती करने के लिए उम्मीदवारों के पास 4 फरवरी 2022 तक का समय था. जिसके बाद बाद ‘आंसर की' जारी की गई थी और कल इसके नतीजे आने हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Prayagraj में Parade Ground के पास Lallu Ji And Sons के गोडाउन में लगी भीषण आग | UP
Topics mentioned in this article