CTET Result 2021: कुछ ही देर में जारी होगा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम, स्कोरकार्ड को डाउनलोड करने का तरीका जानें

CTET Result 2021: सीबीएसई आज जारी कर सकता है केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम. स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए इन आसान स्टेप को फॉलो करें.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आज आएगा सीटीईटी का रिजल्ट.
नई दिल्ली:

CTET Result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आज सीटीईटी (CTET Result 2021) परिणाम जारी कर सकता है. वे उम्मीदवार जो केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) दे चुके हैं, वे सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in के माध्यम से अपना परिणाम देख सकते हैं. ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार, बोर्ड आज सीटीईटी (CTET Result 2021) परिणाम की घोषणा करेगा. केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) परीक्षा 16 दिसंबर से 21 जनवरी 2022 तक पूरे भारत में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में 20 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था. आंसर-की 1 फरवरी 2022 को जारी किया गया था. आपको बता दें कि इस परीक्षा को पास करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 60 प्रतिशत अंक और एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 55 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है.

सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in के साथ –साथ उम्मीदवार अपना रिजल्ट डिजिलॉकर से भी देख सकते हैं. इस परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों को मार्कशीट डिजिटल फॉर्मेट में डिजिलॉकर अकाउंट में प्राप्त होगा. उम्मीदवार रोल नंबर का प्रयोग कर अपना डिजिटल मार्कशीट और पात्रता प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. नीचे दिए गए इन आसान स्टेप से उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

स्कोरकार्ड के लिए इन 5 स्टेप्स को फॉलो करें (Follow these 5 steps for scorecard)

1.सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर क्लिक करें.

2. फिर CTET December 2021 लिंक पर क्लिक करें.

3. लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.

4. स्क्रीन पर रिजल्ट प्रदर्शित होगा.

5. अब इसे चेक और डाउनलोड करें.

Featured Video Of The Day
Dubai में टीचर बनना चाहते हैं तो जान लें पूरा प्रोसेस, लाखों में मिलती है सैलरी | Teacher | Jobs