CTET Result 2021: आज घोषित होंगे सीटीईटी परिणाम, जानें कितने अंक वाला होगा पास

CTET Result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा आज केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के परिणाम जारी किए जाने हैं. दिसंबर 2021 चक्र की CTET परीक्षा के रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट, ctet.nic.in पर देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
CTET Result 2021: 60 फीसदी अंक लाने वाला होगा पास
नई दिल्ली:

CTET Result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा आज केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के परिणाम जारी किए जाने हैं. दिसंबर 2021 चक्र की CTET परीक्षा के रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट, ctet.nic.in पर देखा जा सकता है. हालांकि आज यानी 15 फरवरी को कितने बजे सीटीईटी रिजल्ट जारी होगा. इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने सीटीईटी परीक्षा दी है. वो आधिकारिक वेबसाइट, ctet.nic.in को समय-समय पर चेक करते रहे हैं. 

इस तरह से देखें रिजल्ट

आज CTET 2021 नतीजे जारी होने के बाद ctet.nic.in पर एक लिंक एक्टिव किया जाएगा. इस लिंक को खोलकर आप अपना परिणाम देख सकते हैं और इसे डाउनलोड कर सकते हैं. सेंट्रल टीचर इलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को रिजल्ट देखने के लिए अपना रोल नंबर जैसी जानकारी भरनी होगी.

सीटीईटी क्या होता है

सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन हर साल किया जाता है. ये टेस्ट शिक्षक इलिजिबिलिटी से जुड़ा होता है. जो लोग इस टेस्ट को पास करते हैं, वो सरकारी टीचर की निकलने वाली नौकरी के लिए आवेदन करने के पात्र होते हैं. ये परीक्षा दो पेपर की होती है. जिसमें से पहला पहले उन उम्मीदवारों के लिए होता है जो कि 1 से लेकर 5 वीं क्लास के टीचर बनना चाहते हैं. दूसरी परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए होती है जो कि 6 से लेकर 8 वीं क्लास के टीचर बनने की इच्छा रखते हैं.

Advertisement

कितने मार्क्स वाला होगा पास

ये परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को पास होने के लिए कम से कम  60 फीसदी यानि 90 अंक प्राप्त हासिल करने होते हैं. ये परीक्षा 150 अंकों की होती है. वही ,एससी, एसटी और ओबीसी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 55 फीसदी अंक हासिल करने होते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
उपराष्ट्रपति Jagdeep Dhankhar की दो टूक के क्या हैं मायने? Baat Pate Ki, अखिलेश शर्मा के साथ
Topics mentioned in this article