CTET Exam 2021: सीटीईटी परीक्षा आज से शुरू, एग्जाम केंद्र पर करना होगा इन निर्देशों का पालन

CTET Exam 2021: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा देने वाले उम्मीदवार परीक्षा से पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किए गए निर्देशों को अच्छे से पढ़ लें.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गई है, जो कि 13 जनवरी, 2022 तक चलेगी 
नई दिल्ली:

CTET Exam 2021: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (Central Teacher Eligibility Test) गुरुवार से शुरू हो गई है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षा 16 दिसंबर, 2021 से लेकर 13 जनवरी, 2022 तक चलेगी. केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा देने वाले उम्मीदवार परीक्षा से पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किए गए निर्देशों को अच्छे से पढ़ लें. ताकि परीक्षा के समय किसी भी तरह की परेशानी न हो. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन  केवल सीबीटी मोड में (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) होगा. वहीं परीक्षा केंद्र में बिना एडमिट कार्ड के प्रवेश की अनुमति नहीं है. इसलिए जो छात्र इस परीक्षा में बैठने वाले हैं, वो अपने साथ एडमिट कार्ड (CTET 2021 Admit Card) की कॉपी जरूर लेकर जाएं. 

1.परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में किया जाएगा. परीक्षा केंद्र के दरवाजे छात्रों के लिए एग्जाम शुरू होने से 120 मिनट पहले ही खोल दिए जाएंगे.

2.परीक्षा केंद्र के अंदर  कोई भी संचार उपकरण जैसे मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयरफोन, इत्यादि ले जाने की अनुमित नहीं होगा.

3.परीक्षा देने वाले हर उम्मीदवार को कोरोना की गाइडलाइंस का पालन करना होगा. परीक्षा के समय मास्क लगाकर रखना होगा. साथ में ही अपने पर्सनल हैंड सैनिटाइजर भी लेकर आना होगा.

Advertisement

4. परीक्षा के समय अगर रफ शीट का प्रयोग करते हैं, तो उसे इनविजिलेटर के पास जमा करनी होगी. रफ शीट को परीक्षा केंद्र से बाहर लेकर जाने की अनुमति नहीं है.

Advertisement

फरवरी में जारी होंगे नतीजे (CTET 2021 Result)

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2021 Result) की परीक्षा 13 जनवरी को पूरी हो जाएगी. जिसके बाद सीटीईटी 2021 परीक्षा के नतीजे 15 फरवरी, 2022 को जारी कर दिए जाएंगे. सीटीईटी 2021 के नतीजे ctet.nic.in पर जाकर देखे जा सकते हैं. वहीं अभी तक जिन उम्मीदवारों ने अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है. वो ctet.nic.in पर जाकर उस डाउनलोड कर लें.

Advertisement
Featured Video Of The Day
AIIMS Doctor Crying Video: मरीज भी रोया, स्टाफ भी रोया...Delhi AIIMS से किस डॉक्टर की हुई ऐसी विदाई?