तकनीकी कारण के चलते जो छात्र नहीं दे पाए थे CTET परीक्षा, उनको CBSE दे रही है दूसरा मौका, इस दिन होगा एग्जाम

CTET EXAM 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार जो छात्र तकनीकी कारण के चलते परीक्षा नहीं सके थे. वो 17 जनवरी, 2022 को परीक्षा दे सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
परीक्षा का आयोजन दोपहर 2.30 बजे से होगा, जो कि 5:30 बजे तक चलेगी
नई दिल्ली:

CTET EXAM 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने उन छात्रों को दोबारा से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (Central Teacher Eligibility Test, 2021) देने की अनुमति दी है. जो कि तकनीकी कारण के चलते ये परीक्षा नहीं दे सके थे. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से एक नोटिस जारी कर इस बात की जानकारी दी गई है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार 16 दिसंबर को हुए Central Teacher Eligibility Test, 2021 के पेपर 1 को जो छात्र तकनीकी कारण के चलते नहीं सके थे. वो 17 जनवरी, 2022 को ये परीक्षा दे सकते हैं.

अधिसूचना के अनुसार ऐसे छात्रों को 17 जनवरी, 2022 को परीक्षा में फिर से बैठने का मौका दिया जा रहा है. जो कि 16 दिसंबर को सीटीईटी 2021 परीक्षा पेपर 1 में उपस्थित नहीं हो पाए थे या ये परीक्षा पूरा नहीं कर पाए थे. ये छात्र 17 जनवरी, 2022 को पेपर 1 की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. परीक्षा का आयोजन दूसरी पाली में होगा, जो कि दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगी और शाम 5.00 बजे तक चलेगी.

जरूर डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड (CTET Admit Card 2021-22)

17 जनवरी को आयोजित होने वाली इस परीक्षा के एडमिट कार्ड को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) की वेबसाइट से जाकर डाउनलोड किया जा सकता है. बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

गौरतलब है कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (Central Teacher Eligibility Test) 16 दिसंबर, 2021 को शुरू हुई थी. लेकिन 16, दिसंबर, 2021 को तकनीकी कारण के चलते केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की दूसरी शिफ्ट और 17, दिसंबर की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था. वहीं जो उम्मीदवार 16 जनवरी की परीक्षा नहीं दे सके थे, उनके लिए नई तारीख की घोषणा की गई है.

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन के ओडेसा में रूस का बड़ा हमला, 7 लोगों की हुई मौत