CTET Exam: स्थगित हुई CTET की गुरुवार की दूसरी पाली और शुक्रवार की दोनों पालियों की परीक्षा, ये है वजह

CTET EXAM Postponed 2021: 16, दिसंबर को इस परीक्षा का पहला दिन था और तकनीकी खराबी के कारण दूसरी शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन नहीं हो सका.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
तकनीकी खराबी के कारण गुरुवार की दूसरी पाली और शुक्रवार की दोनों पाली की परीक्षा स्थगित
नई दिल्ली:

CTET EXAM Postponed 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा गुरुवार (दूसरी शिफ्ट) और शुक्रवार को होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (Central Teacher Eligibility Test) को स्थगित कर दिया गया है. CBSE की ओर से एक आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि 16, दिसंबर, 2021 को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की दूसरी शिफ्ट की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. इसके अलावा शुक्रवार यानी 17, दिसंबर को होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा को भी स्थगित करने का फैसला लिया गया है. दरअसल 16, दिसंबर, 2021 को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का पहला दिना था और तकनीकी खराबी के कारण दूसरी शिफ्ट की परीक्षा का आयोजन नहीं हो सका. ये परीक्षा सीबीटी मोड (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) के तहत हो रही है.

इस पूरे मामले में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से सफाई दी गई है और एक नोटिस जारी किया गया है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी किए गए नोटिस में कहा गया कि तकनीकी खराबी के कारण गुरुवार को दूसरी पाली की परीक्षा पूरी नहीं हो सकी. जिसके कारण गुरुवार को होने वाली दूसरी पाली की परीक्षा और शुक्रवार को दोनों पालियों में होनी वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- CTET Exam 2021: सीटीईटी परीक्षा आज से शुरू, एग्जाम केंद्र पर करना होगा इन निर्देशों का पालन

Advertisement

सीबीएसई ने अपने बयान में कहा कि मेसर्स टीसीएस लिमिटेड को परीक्षा आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. कंप्यूटर आधारित मोड (ऑनलाइन) में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का आयोजित 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी, 2022 तक देश भर के विभिन्न शहरों में किया जाएगा. मेसर्स टीसीएस लिमिटेड ने बताया है कि पहली पाली की परीक्षा 16 दिसंबर को देश भर में सफलतापूर्वक आयोजित की गई. लेकिन तकनीकी खराबी के कारण दूसरी पाली की परीक्षा नहीं हो सकी. उपरोक्त को ध्यान में रखते हुए 16 दिसंबर 2021 की पाली 2 (पेपर 2) की परीक्षा और 17 दिसंबर 2021 को होने वाले दोनों पालियों की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. जल्द ही अगली तारीख बता दी जाएगी.  वहीं सोमवार, 20 दिसंबर, 2021 को होने वाली परीक्षा तय समय पर ही आयोजित की जाएगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bhopal Gas Tragedy: 40 साल बाद जहरीले कचरे से 'आजादी' | Metro Nation @10