CSIR UGC NET 2021: एनटीए ने सीएसआईआर यूजीसी नेट फाइनल आंसर-की जारी किया, इस वेबसाइट से डाउनलोड करें  

CSIR UGC NET 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज सीएसआईआर यूजीसी नेट फाइनल 2021 (CSIR-UGC NET June 2021) के लिए अंतिम आंसर-की जारी कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सीएसआईआर यूजीसी नेट फाइनल 2021 के लिए अंतिम आंसर-की जारी
नई दिल्ली:

CSIR UGC NET 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज सीएसआईआर यूजीसी नेट फाइनल 2021 (CSIR-UGC NET June 2021) के लिए अंतिम आंसर-की जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट दिया था, वे आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in के माध्यम से अपने आंसर-की को जांच सकते हैं.सीएसआईआर-यूजीसी नेट फाइनल आंसर इस लिंक से करें डाउनलोड

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीएसआईआर यूजीसी नेट (काउंसिल ऑफ सिंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च, यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन, नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट) का आयोजन जून 2021 की परीक्षा 29 जनवरी और 15, 16 और 17 फरवरी को आयोजित की थी. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के माध्यम से आयोजित की गई थी. इसके परिणाम 9 मार्च को घोषित किए गए थे. यह परीक्षा 339 केंद्रों पर आयोजित की गई. सीएसआईआर-यूजीसी नेट परीक्षा 2021 के लिए लगभग 1.5 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे.

ऐसे डाउनलोड करें सीएसआईआर यूजीसी नेट अंतिम आंसर-की 2021

1.ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाएं.

2. होमपेज पर उपलब्ध 'सीएसआईआर नेट जून परीक्षा 2021 के लिए अंतिम आंसर-की' लिंक पर क्लिक करें.

3. अब एक नया पेज दिखाई देगा.

4. नीचे स्क्रॉल करें और उत्र की जांच करें.

क्या है सीएसआईआर यूजीसी नेट (CSIR UGC NET )

ज्वाइंट सीएसआईआर यूजीसी नेट एक परीक्षा है जो भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में लेक्चरशिप (एलएस) / सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के लिए उम्मीदवारों की पात्रता तय करने के लिए आयोजित की जाती है.  

Featured Video Of The Day
The Sabarmati Report देखने पहुंचे CM Yogi Adityanath, Vikrant Massey और Raashii Khanna रहे मौजूद