CSBC प्रोहिबिशन कॉन्स्टेबल पद के नतीजे घोषित
नई दिल्ली:
CSBC Prohibition Constable Result 2023: बिहार सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल्स (CSBC) ने प्रोहिबिशन कॉन्स्टेबल पद के नतीजे जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने सीएसबीसी प्रोहिबिशन कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा दी है, वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि सीएसबीसी प्रोहिबिशन कॉन्स्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन 14 मई 2023 को किया गया था. यह परीक्षा कुल 3,65,215 उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया गया था.
लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण रहे उम्मीदवारों को पीईटी परीक्षा के लिए बुलाया गया था. कुल 3445 उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) दौर में उपस्थित होने के लिए योग्य घोषित किया गया है.
सीएसबीसी प्रोहिबिशन कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 अभियान का लक्ष्य बिहार में कुल 689 रिक्तियों को भरना है.
सीएसबीसी प्रोहिबिशन कॉन्स्टेबल के नतीजे कैसे करें चेक | How to download Prohibition Constable result 2022
- आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर “Prohibition Dept” टैब पर क्लिक करें.
- स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा.
- अब “Results: Written Examination Results for PET for the post of Prohibition Constable, Excise & Registration Dept., Govt. of Bihar. (Advt. No. 02/2022)” पर क्लिक करें.
- सीएसबीसी बिहार निषेध कांस्टेबल परिणाम 2023 पीडीएफ स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम जांचें और डाउनलोड करें.
Featured Video Of The Day
Top Headlines 19 July: Weather News | Sharda University Student Death Case | Patna Murder Case