Sarkari Naukri 2025: यहां निकली 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी, 1161 पदों के लिए आवेदन शुरू

Sarkari Naukri 2025: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के पदों पर वैकेंसी निकली है, अगर आप इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आवेदन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

Sarkari Naukri 2025: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कांस्टेबल ट्रेंडसमैन के पदों पर वैकेंसी निकाली है. अगर आप इस सरकारी नौकरी के लिए खुद को योग्य समझते हैं. तो आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 अप्रैल 2025 निर्धारित है. इस वैकेंसी के जरिए  1161 पदों को भरा जाएगा. नियुक्तियां रसोइया, मोची, दर्जी, नाई, धोबी, पेंटर, बढ़ई, इलेक्ट्रिशियन, माली, वेल्डर, चार्ज मेकेनिक, एमपी अटेंडेंट ट्रेड में की जाएंगी.

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से 10वीं पास होना होगा. शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देंखें. नोटिस का लिंक आगे दिया गया है. 

वैकेंसी डिटेल्स

कांस्टेबल ट्रेड्समैन, कुल पद 1005

रसोइया, पद 493
(लिंग/ वर्ग के अनुसार रिक्तियां)
पुरुष पद 400
महिला पद 44

भूतपूर्व सैनिक पद 49
मोची, पद 09
(लिंग/ वर्ग के अनुसार रिक्तियां)
पुरुष पद 07
महिला पद 01
भूतपूर्व सैनिक पद 01
दर्जी, पद 23

Advertisement

(वर्ग के अनुसार रिक्तियां)
पुरुष पद 19
महिला पद 02
भूतपूर्व सैनिक पद 02

सफाईवाला, पद 152
( वर्ग के अनुसार रिक्तियां)
पुरुष पद 123
महिला पद 14
भूतपूर्व सैनिक पद 15
नाई, पद 199
( वर्ग के अनुसार रिक्तियां)
पुरुष पद 163
महिला पद 17
भूतपूर्व सैनिक पद 19
धोबी, पद 262
( वर्ग के अनुसार रिक्तियां)
पुरुष पद 212
महिला पद 24
भूतपूर्व सैनिक पद 26

Advertisement

पेंटर, पद 02
(लिंग के अनुसार रिक्तियां)
पुरुष पद 02

बढ़ई, पद 09
(लिंग/ वर्ग के अनुसार रिक्तियां)
पुरुष पद 07
महिला पद 01
भूतपूर्व सैनिक पद 01

इलेक्ट्रिशियन, पद 04
(के अनुसार रिक्तियां)
-पुरुष पद 04

माली, पद 04
-पुरुष पद 04

वेल्डर, पद 01
 पुरुष पद 01

चार्ज मेकेनिक, पद 01
(लिंग के अनुसार रिक्ति)
पुरुष पद 01

एमपी अटेंडेंट, पद 02
(लिंग के अनुसार रिक्तियां)
-पुरुष पद 02

एप्लीकेशन फीस

 इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये देने होंगे.वहीं एससी/एसटी वर्ग, महिलाओं और भूतपूर्व सैनिकों लिए कोई शु्ल्क नहीं है. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन या भारतीय स्टेट बैंक में बैंक चालान के जरिए करना होगा.

ये भी पढ़ें-Jharkhand Bharti: झारखंड कॉन्स्टेबल भर्ती के नियमों में बदलाव, अब नहीं लगानी होगी 10 KM दौड़
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
China के साथ संबंधों पर PM Modi ने Podcast में क्या कहा? Galwan को लेकर भी की बात
Topics mentioned in this article