CIL recruitment 2022: बीसीसीएल में नौकरी का सुनहरा अवसर. यदि आप योग्य हैं तो यह भर्ती आपके लिए है. कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) ने 41 मेडिकल एक्जीक्यूटिव के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 29 अक्टूबर से पहले सभी उम्मीदवारों को आवेदन जमा करना होगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.coalindia.in पर जाकर या यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से विस्तृत अधिसूचना (CIL recruitment 2022 notification) देख सकते हैं.
बबीना छावनी परिषद में 8वीं पास के लिए नौकरी का मौका, डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई
CIL recruitment 2022: इन पदों पर की जाएगी भर्ती
कोल इंडिया भर्ती 2022 अभियान 41 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिनमें से 28 रिक्तियां सीनियर मेडिकल स्पेशलिस्ट (E 4) / मेडिकल स्पेशलिस्ट (E 3) के पद के लिए हैं और 13 रिक्तियां सीनियर मेडिकल ऑफिसर (E 3) के पद के लिए हैं. आवेदन करने से पहले सभी उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है.
गांधी जयंती पर माता-पिता अपने बच्चो को सिखाएं महात्मा गांधी के जीवन के मूल मंत्र
CIL recruitment 2022: कोल इंडिया भर्ती के लिए आयु सीमा
सीनियर मेडिकल स्पेशलिस्ट (ई 4 ग्रेड) के लिए ऊपरी आयु सीमा 42 वर्ष और सीनियर मेडिकल ऑफिसर / मेडिकल स्पेशलिस्ट के लिए 35 वर्ष है.
CIL recruitment 2022: ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
CIL recruitment 2022: कोल इंडिया भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें
उम्मीदवारों को विधिवत भरे हुए आवेदन पत्र को अग्रिम प्रति के रूप में निर्धारित प्रारूप में स्पीड पोस्ट के माध्यम से नीचे बताए गए पते पर भेजना होगा.
पता: General Manager (Personnel/EE), Bharat Coking Coal Limited at Executive Establishment, Koyla Bhawan, Post: Koyla Nagar, BCCL Township, Dist Dhanbad, Jharkhand- 826005.