छत्तीसगढ़ ने निकाली बंपर भर्ती, होमगार्ड के 2215 पद, 5वीं, 8वीं और 10वीं वाले करें आवेदन 

आवेदन लिंक अभी एक्टिव नहीं हैं. ऑनलाइन आवेदन 10 जुलाई 2024 से शुरू होंगे. छत्तीसगढ़ राज्य के संबंधित जिले के मूल निवासी उम्मीदवार छत्तीसगढ़ नगर सेना की आधिकारिक वेबसाइट firenoc.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
छत्तीसगढ़ ने निकाली बंपर भर्ती, होमगार्ड के 2215 पद
नई दिल्ली:

Home Guard Bharti 2024: छत्तीसगढ़ में बंपर भर्ती निकली है. छत्तीसगढ़ के नगर सेना, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं विभाग ने होमगार्ड के कुल 2215 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं.  ये भर्तियां छत्तीसगढ़ के कई जिलों में की जाएंगी. आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में होगी, हालांकि आवेदन लिंक अभी एक्टिव नहीं हैं. ऑनलाइन आवेदन 10 जुलाई 2024 से शुरू होंगे. छत्तीसगढ़ राज्य के संबंधित जिले के मूल निवासी उम्मीदवार छत्तीसगढ़ नगर सेना की आधिकारिक वेबसाइट firenoc.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. छत्तीसगढ़ होमगार्ड भर्ती 2024 के लिए आवेदन फॉर्म 10 अगस्त 2024 तक भरे जाएंगे.  Home Guard Bharti 2024: नोटिफिकेशन

उत्तराखंड सरकार ने निकाली बंपर भर्ती, करीब 1000 पदों के लिए आवेदन शुरू, अपनी योग्यता चेक करें 

रिक्तियों का विवरण

इस भर्ती अभियान के जरिए होमगार्ड के कुल 2215 रिक्त पदों को भरा जा एगा. इसमें नगर सैनिक स्वयं सेवी पुरुष और महिला (जनरल ड्यूटी) के 500 पद और महिला नगर सैनिकों के 1715 पद शामिल हैं. 

महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरूः 10 जुलाई 2024 से 

  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीखः 10 अगस्त 2024 तक

  • त्रुटि सुधार हेतुः 17 अगस्त 2024 तक

SSC GD Result 2024: एसएससी जीडी रिजल्ट इस हफ्ते हो सकता है जारी, रिजल्ट की तारीख पर जानें लेटेस्ट अपडेट 

Advertisement

पात्रता और शर्ते

उम्मीदवार को संबंधित जिले का मूल निवासी होना चाहिए. इसके लिए उम्मीदवारों को मूल निवासी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा. उम्मीदवार का छत्तीसगढ़ राज्य के किसी भी जिला रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना आवश्यक है. 

Advertisement

जरूरी योग्यता 

  • सामान्य वर्ग या अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अनुसूचित जाति के लिए बारहवीं के तहत 10वीं कक्षा अथवा हायर सेकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है. 

  • अनुसूचित जनजाति के लिए 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है. 

  • नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के आत्मसमर्पित अथवा नक्सल पीड़ित व्यक्तियों या उनके परिवार के सदस्यों को सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जाति के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास एवं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 5वीं पास होना आवश्यक है. 

SSC MTS 2024: एसएससी एमटीएस और हवलदार के 8326 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन की लास्ट डेट और एज लिमिट देखें

Advertisement

उम्र सीमा

किसी भी वर्ग के उम्मीदवार की आयु भर्ती प्रक्रिया शुरू के दिन 1 जुलाई 2024 को 19 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए.आत्मसमर्पित अथवा नक्सल पीड़ित व्यक्तियों या उनके परिवार के सदस्यों को नगर सैनिक के पद पर नियुक्ति हेतु समस्त वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए.  

Advertisement

आवेदन शुल्क

छत्तीसगढ़ होमगार्ड भर्ती के लिए अनारक्षित या अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा. वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 200 रुपये देना होगा. 

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश