CGPSC SSE 2023: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा के लिए इंटरव्यू स्थगित, नई तारीख पर लेटेस्ट अपडेट

CGPSC SSE 2023 Interview: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा के लिए इंटरव्यू स्थगित कर दिया है. अपरिहार्य कारणों का हवाला देते हुए आयोग ने एसएसई इंटरव्यू 2023 कैंसिल कर दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CGPSC SSE 2023: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा के लिए इंटरव्यू स्थगित
नई दिल्ली:

CGPSC State Service 2023 Interview Postponed: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की स्टेट सर्विस 2023 इंटरव्यू का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर है. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की सीजीपीएससी स्टेट सर्विस 2023 इंटरव्यू जो इसी हफ्ते शुरू होने वाला थी, उसे अब स्थगित कर दिया गया है. आयोग ने अपरिहार्य कारणों का हवाला देते हुए सीजीपीएससी एसएसई 2023 कैंसिल किया है. आयोग ने कहा है कि वह जल्द ही एसएसई 2023 डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और इंटरव्यू का रीवाइज्ड शेड्यूल अपनी आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जारी करेगा.

यह राज्य है IAS का गढ़, जिसने दिए देश को सबसे ज्यादा  IAS, IPS ऑफिसर 

आधिकारिक नोटिस में कहा, ''आयोग में नए सदस्यों और कार्यवाहक अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद सदस्यों की संख्या में वृद्धि के कारण, इंटरव्यू बोर्ड का पुनर्गठन किया जाना आवश्यक है. परिणामस्वरूप, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और इंटरव्यू प्रोग्राम को तदनुसार संशोधित किया जाएगा. इसलिए, स्टेट सर्विस एग्जाम- 2023 के लिए पहले से निर्धारित डॉक्यूमेंट्स / इंटरव्यू प्रोग्राम अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है." 

PM Internship Scheme: पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए आवेदन शुरू, कहां और कैसे करें अप्लाई, एज लिमिट के साथ Benefits details

आपको बता दें कि सीजीपीएससी स्टेट सर्विस एग्जाम 2023 के लिए डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और इंटरव्यू राउंड 14 अक्टूबर से 5 नवंबर 2024 के बीच शुरू होने वाले थे. सीजीपीएससी एसएसई 2023 इंटरव्यू के लिए कुल 703 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था. इन शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों का इंटरव्यू से एक दिन पहले डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन होना था, जिसे अब कैंसिल कर दिया गया है. 

सीजीपीएससी एसएसई 2023 इंटरव्यू के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स (CGPSC SSE 2023 Documents Required) 

  1. सीजीपीएससी एसएसई एडमिट कार्ड

  2. मुख्य परीक्षा परिणाम और स्कोरकार्ड

  3. कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की मार्कशीट और प्रमाण पत्र

  4. स्नातक डिग्री या समकक्ष योग्यता प्रमाण पत्र

  5. पासपोर्ट आकार की तस्वीरें (CGPSC दिशानिर्देशों के अनुसार)

  6. वैध फोटो पहचान प्रमाण

  7. जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

  8. निवास प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

  9. विकलांगता प्रमाण पत्र (दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए, यदि लागू हो)

  10. सरकारी सेवाओं में कार्यरत उम्मीदवारों के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC)

UPSSSC ने निकाली भर्ती, 12वीं पास के लिए सुनहरा मौका, 397 पदों के लिए आवेदन शुरू 

दो सौ से अधिक पद

सीजीपीएससी एसएसई 2023 भर्ती अभियान का उद्देश्य विभिन्न सरकारी पदों पर 242 रिक्तियों को भरना है. आयोग द्वारा सीजीपीएससी स्टेट सर्विस एग्जाम का आयोजन 24 जून से 26 जून 2024 तक किया गया था. परीक्षा प्रत्येक दिन दो सत्रों - सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी. वहीं 27 जून को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एक सत्र की परीक्षा आयोजित की गई थी.

Featured Video Of The Day
Delhi Weather: दिल्ली में कड़कड़ाती ठंड और कोहरे की मार..कई फ्लाइट्स और ट्रेनें लेट