CG Vyapam: छत्तीसगढ़ प्री बीएड और प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, मई में होगी परीक्षा 

CG Pre BEd and Pre Deled 2025: छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (Cg Vyapam) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्री बीएड और प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. पात्र उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CG Vyapam Entrance Exam 2025: छत्तीसगढ़ प्री बीएड और प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू
नई दिल्ली:

CG Pre BEd and Pre Deled Entrance Exam 2025: छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (Cg Vyapam) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्री बीएड और प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. प्री बीएड और प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 28 मार्च से शुरू कर दी गई है. टीचिंग एस्पिरेंट्स सीजी व्यापक की आधिकारिक वेबसाइट https://vyapamcg.cgstate.gov.in से 25 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक अभ्यर्थी 25 अप्रैल 2025 शाम 5 बजे तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं ऑनलाइन आवेदन में सुधार 26 अप्रैल से 28 अप्रैल तक शाम 5 बजे तक किया जा सकता है.

NMC ने 60 साल से ऊपर वालों के लिए निकाली नौकरी, कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर, नियुक्ति दिल्ली में

CG Vyapam Pre BEd and Deled Entrance Exam 2025: महत्वपूर्ण तिथियां

सीजी व्यापम प्री बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रियाः 28 मार्च 2025 से शुरू

सीजी व्यापम प्री बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथिः 25 अप्रैल शाम 5 बजे तक 

सीजी व्यापम प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रियाः 28 मार्च 2025 से शुरू

सीजी व्यापम प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथिः 25 अप्रैल शाम 5 बजे तक 

सीजी व्यापम प्री बीएड और प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा फॉर्म में सुधार प्रक्रियाः 26 अप्रैल से शुरू 

सीजी व्यापम प्री बीएड और प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा फॉर्म में सुधार की अंतिम तारीख: 28 अप्रैल तक

सीजी प्री बीएड एडमिट कार्ड 2025: 14 मई 2025 को 

सीजी प्री डीएलएड एडमिट कार्ड 2025: 14 मई 2025 को 

सीजी प्री बीएड परीक्षा संभावित तिथिः 22 मई 2025 को 

सीजी प्री डीएलएड परीक्षा संभावित तिथिः 22 मई 2025 को 

सीजी प्री बीएड और प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा मई में 

छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा प्री बीएड और प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन 22 मई 2025 को किया जा सकता है.  परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक चलेगी. हालांकि परीक्षा तिथि संभावित बताई जा रही है, जिसमें बदलाव हो सकता है. 

CG Vyapam Deled Entrance Exam 2025: शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं परीक्षा (या समकक्ष) उत्तीर्ण होना चाहिए, जिसमें सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 50% और आरक्षित श्रेणी के लिए 45% अंक होने चाहिए.

Advertisement

UPSC CSE Result 2024: यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा के नतीजे जल्द, अगले महीने तक घोषणा, टॉपर सहित अन्य जानकारी यहां

Advertisement

CG Vyapam Deled Entrance Exam 2025: आयु सीमा 

सीजी प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2025 में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 1 जुलाई 2025 को 17 वर्ष से कम और 33 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

Advertisement

सीजी प्री डीएलएड परीक्षा पैटर्न

इस परीक्षा में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे. उम्मीदवारों सो कुल 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे. ये प्रश्न जनरल मेंटल एबिलिटी, जनरल नॉलेज, टीचिंग एप्टीट्यूड, जनरल हिंदी और जनरल इंग्लिश से होंगे. बता दें कि इस परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Patna में दिनदहाड़े Firing, नशे में धुत अपराधियों ने चलाई 8 गोलियां, ADG ने किया पलटवार | BREAKING