CBSE Recruitment 2025: सीबीएसई ने 212 पदों पर निकाली भर्ती, आज है आवेदन की अंतिम तारीख

CBSE Recruitment 2025 Last Date: सीबीएसई ने 212 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसके लिए आवेदन करने की आज, 31 जनवरी अंतिम तारीख है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आज आवेदन करें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CBSE Recruitment 2025: सीबीएसई ने 212 पदों पर निकाली भर्ती, आज है आवेदन की अंतिम तारीख
CBSE Recruitment 2025: सीबीएसई ने 212 पदों पर निकाली भर्ती
नई दिल्ली:

CBSE Recruitment 2025 Application Process Ends Today: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने पिछले दिनों सुपरिटेंडेंट (Superintendent) और जूनियर असिस्टेंट (Junior Assistant) के 212 पदों पर भर्ती निकाली थी, जिसके लिए आवेदन करने की आज, 31 जनवरी अंतिम तारीख है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आज, 31 जनवरी की शाम तक सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. बैचलर डिग्री वाले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. CBSE Recruitment 2025: डायरेक्ट लिंक

CBSE Recruitment 2025: कुल पद

सीबीएसई भर्ती अभियान के जरिए कुल 212 पदों को भरा जाएगा. इनमें सुपरिटेंडेंट के 142 पद और जूनियर असिस्टेंट के 70 पद शामिल हैं. 

CGPSC SSE 2024: 9 फरवरी को होने वाली सीजीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड इस तारीख को होंगे जारी

CBSE Recruitment 2025: जरूरी योग्यता

सुपरिटेंडेंट पद के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर की डिग्री या समकक्ष योग्यता के साथ कंप्यूटर का ज्ञान होना जरूरी है. जूनियर असिस्टेंट पद के लिए 12वीं पास होने के साथ टाइपिंग आना जरूरी है. 

CBSE Recruitment 2025: उम्र सीमा

सुपरिटेंडेंट पद के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए. वहीं जूनियर असिस्टेंट पद के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए. 

CBSE Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

सुपरिटेंडेंट पद के लिए उम्मीदवारों को टू टियर परीक्षा देनी होगी, जिसमें स्किल टेस्ट और लिखित परीक्षा (डिस्क्रिफ्टिव)  शामिल है. स्किल टेस्ट  टेस्ट क्वालिफाइंग नेचर का होगा.  टियर-2 लिखित (डिस्क्रिफ्टिव) परीक्षा के लिए उम्मीदवारों का चयन टियर-1 वस्तुनिष्ठ (MCQ) प्रकार की परीक्षा में उनके अंकों के आधार पर किया जाएगा. टियर-2 के लिए चयन का अनुपात 1:10 होगा.

Advertisement

इसी तरह जूनियर असिस्टेंट पद के लिए, उम्मीदवारों को टियर-1 (MCQ) परीक्षा से गुजरना होगा, जिसके बाद एक स्किल टेस्ट होगा.  उम्मीदवारों को टियर-1 परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर 1:5 के अनुपात में स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.

Rajasthan 4th Grade Vacancy 2025 : चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के लिए 52453 पदों पर निकलेंगी भर्तियां, 10वीं पास कर सकेंगे अप्लाई

Advertisement

CBSE Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को इसके लिए 800 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग और एक्स सर्विस मैन वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा. 

सीबीएसई भर्ती 2025 के लिए कैसे आवेदन करें (How to Apply for CBSE Recruitment 2025) 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं. 

  • इसके बाद मेन वेबसाइट लिंक पर क्लिक करें. 

  • फिर होमपेज पर ‘Latest@CBSE' सेक्शन में ‘सुपरिटेंडेंट और जूनियर असिस्टेंट के लिए सीधी भर्ती' लिंक पर क्लिक करें. 

  • अब मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के माध्यम से पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें. 

  • इसके बाद लॉगइन करके आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक जानकारी दर्ज करें. 

  • इसके बाद अपनी फोटो, सिग्नेचर सहित अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें. 

  • अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद फॉर्म जमा करें. 

Featured Video Of The Day
खाली कक्षाएं... धूल से ढकी बेंचे... ख़तरे में मराठी माध्यम स्कूल | Marathi | Maharashtra News