रेलवे में बंपर वैकेंसी, 58 हजार से अधिक पदों पर चल रही भर्ती, रेल मंत्री वैष्णव ने बताया 

रेलवे में इन दिनों बंपर भर्ती हो रही है. ये भर्तियां अपरेंटिस से लेकर कई तरह के पदों पर की जा रही हैं. इस बात की जानकारी खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी है. .

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रेलवे में बंपर वैकेंसी, 58 हजार से अधिक पदों पर चल रही भर्ती
नई दिल्ली:

Railway Recruitment 2024: रेलवे में बंपर भर्ती हो रही है, यह बात खुद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताई हैं. केंद्र सरकार को रेलवे में युवाओं को अधिक से अधिक अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध बताते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि रेलवे में 58,642 रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है. रेल मंत्री ने लोकसभा में ‘रेल (संशोधन) विधेयक, 2024' पर सदन में हुई चर्चा का जवाब देते हुए यह बात कही. उनके जवाब के बाद सदन ने विधेयक को ध्वनिमत से मंजूरी दे दी.

SSC MTS And Havaldar Result 2024: एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा का रिजल्ट दिसंबर के अंतिम हफ्ते में, सितंबर में हुई थी परीक्षा

वैष्णव ने कहा, ‘‘मैं स्पष्ट रूप से बताना चाहूंगा कि संप्रग सरकार के समय 4,11,000 लोगों को रेलवे में नौकरी मिली थी, जबकि मोदी सरकार में 5,02,000 युवाओं की भर्ती रेलवे में की गई है.''

उन्होंने कहा कि रेलवे में 58,642 रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है. वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में रेलवे नौजवानों को अधिक से अधिक अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है.

SSC GD Final Result 2024: BSF, CISF और SSB में कांस्टेबल के 46617 पदों के लिए नतीजे जल्द, डायरेक्ट लिंक से

उन्होंने देश में रेलवे भर्ती परीक्षाओं का जिक्र करते हुए कहा कि बिना किसी प्रश्नपत्र लीक की शिकायत के सुगमता से ये परीक्षाएं हो रही हैं और दशकों पुरानी मांग के अनुरूप वार्षिक कलैंडर के हिसाब से भर्ती होती है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: AAP ने दिल्ली चुनाव के लिए 2 सीटों पर बदले अपने उम्मीदवार | Breaking News