BSSC Recruitment 2023: बिहार में अगर आप सरकारी स्टेनोग्राफर के पद पर नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी आई है. बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने स्टेनोग्राफर और स्टेनो इंस्ट्रक्टर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया कल से शुरू कर दी गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट onlinebssc.com के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. बीएसएससी भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जून 2023 है. ये भर्तियां नियमित हैं.
BSSC Recruitment 2023: Notification
BSSC Recruitment 2023: महत्वपूर्ण तिथियां
बीएसएससी भर्ती 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरूः 15 मई 2023 से
बीएसएससी भर्ती 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीखः 13 जून 2023 तक को रात 11:59 बजे तक
बीएसएससी भर्ती 2023 ऑनलाइन पेमेंट की अंतिम तिथिः 14 जून 2023 को रात 11:59 बजे तक
BSSC Recruitment 2023: वैकेंसी डिटेल
बीएसएससी भर्ती के जरिए कुल 232 पदों को भरा जाएगा, जिसमें स्टेनोग्राफर के 225 पद और स्टेनो इंस्ट्रक्टर के 7 पद हैं.
BSSC Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता
स्टेनोग्राफर पद के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 12वीं पास होने के साथ कंप्यूटर टाइपिंग या बेसिक कंप्यूटर या वर्ड प्रोसेसिंग का ज्ञान होना जरूरी है. स्टेनो इंस्ट्रक्टर पद के लिए 12वीं पास होने के साथ हिंदी टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए.
BSSC Recruitment 2023: वेतनमान
आयोग इस पद पर चयनित उम्मीदवार को 19500 रुपये से 62000 रुपये मिलेगा.
BSSC Recruitment 2023: कितनी चाहिए उम्र
बिहार की इस नौकरी के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 37 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को बिहार सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
BSSC Recruitment 2023: भर्ती परीक्षा
बिहार कर्मचारी चयन आयोग स्टेनोग्राफर और स्टेनो इंस्ट्रक्टर पदों पर भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से करेगा. परीक्षा लिखित और स्किल टेस्ट होगा. लिखित परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न होंगे. इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत अंक लाना होगा.
BSSC Recruitment 2023: आवेदन शुल्क
बीएसएससी भर्ती 2023 के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 540 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी वर्ग और सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों को 135 रुपये देना होगा.