BPSC Vice Principal Recruitment 2024: 2 अगस्त को होने जा रही बीपीएससी वाइस प्रिंसिपल भर्ती परीक्षा के लिए निर्देश जारी, परीक्षा केंद्र पर दो घंटे पहले पहुंचें

आयोग ने नोटिस जारी कर सभी उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर दो घंटे पहले पहुंचने को कहा है. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले एंटर करने की अनुमति दी जाएगी. उम्मीदवारों को बीपीएससी ई-एडमिट कार्ड 2024 के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
BPSC Vice Principal Recruitment 2024: 2 अगस्त को होने जा रही बीपीएससी वाइस प्रिंसिपल भर्ती परीक्षा के लिए निर्देश जारी
नई दिल्ली:

BPSC Vice Principal Recruitment 2024 Exam : बिहार लोक सेवा (BPSC) ने बीपीएससी वाइस प्रिंसिपल भर्ती परीक्षा के लिए निर्देश जारी कर दिया है. आयोग ने नोटिस जारी कर सभी उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर दो घंटे पहले पहुंचने को कहा है. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले एंटर करने की अनुमति दी जाएगी. उम्मीदवारों को बीपीएससी ई-एडमिट कार्ड 2024 के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. एडमिट कार्ड के साथ ऑनलाइन आवेदन में दिए गए फोटो पहचान पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर जाना होगा. ई-एडमिट कार्ड में बारकोड ठीक से अंकित होना चाहिए. यदि बारकोड अंकित नहीं रहने पर पुन: बदलकर डाउनलोड करें. उम्मीदवारों को ओएमआर आंसर शीट में क्यूश्चन बुकलेट की संख्या लिखनी होगी और रोल नंबर का केवल गोला रंगीन करना होगा. अगर किसी उम्मीदवार के  आवेदन में अंकित तथ्य गलत पाए गए तो संबंधित उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है. यही नहीं आयोग उम्मीदवारों को इस परीक्षा अथवा इस परीक्षा सहित आगामी परीक्षाओं में भाग लेने पर बैन लगा सकता है.  आयोग उम्मीदवार को पांच से तीन सालों के लिए परीक्षा से वंचित कर सकता है.  

BPSC BHO Recruitment 2024: बीपीएससी ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर भर्ती परीक्षा 12 और 13 अगस्त को, दो पालियों में होगी परीक्षा

आयोग ने परीक्षा केंद्र पर कुछ सामानों को ले जाने पर प्रतिबंध लगा रखा है. इनमें मोबाईल, ब्लुटुथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रोनिक पेन, जैसी इलैक्ट्रॉनिक सामग्री शामिल है. अगर कोई उम्मीदवार प्रतिबंधित चीजों को परीक्षा हॉल में लेकर जाता है तो उसपर बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम, 1981 के तहत आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

खत्म हो जाएगी 9 टू 5 वाली नौकरियां, फिर लोगों का क्या होगा, LinkedIn को-फाउंडर रीड हॉफमैन ने ये कैसी भविष्यवाणी की!

Advertisement

बीपीएससी ने औद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में वाइस प्रिंसिपल की भर्ती निकाली थी, जिसके लिए भर्ती परीक्षा 2 अगस्त 2024 को होगी. बीपीएससी वाइस प्रिंसिपल भर्ती परीक्षा में 150 अंकों के प्रश्न होंगे. सभी प्रश्न वस्तुनिष्ट होंगे. प्रत्येक प्रश्न एक अंक के लिए होगा. परीक्षा तीन घंटे चलेगी. इस परीक्षा के लिए 12 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. 

Advertisement

UPSC की प्रिलिम्स परीक्षा पास करने वालों को मिलेगा 1 लाख रुपये, सरकार ने किया ऐलान 

Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit: इतने मुस्लिम देश PM Modi के मुरीद
Topics mentioned in this article