BPSC TRE Result 2023: बीपीएससी शिक्षक भर्ती उच्च माध्यमिक के 19 विषयों के रिजल्ट जारी, काउंसलिंग शेड्यूल और जरूरी डॉक्यूमेंट्स लिस्ट

BPSC TRE Result 2023: बीपीएससी ने शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट के साथ चयनित उम्मीदवारों को जिला भी आवंटित किया गया है. सफल उम्मीदवारों को आवंटित जिले में काउंसलिंग के लिए उपस्थित होना होगा. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
BPSC TRE Result 2023: बीपीएससी शिक्षक भर्ती उच्च माध्यमिक के 19 विषयों के रिजल्ट जारी
नई दिल्ली:

BPSC TRE Result 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण के उच्च माध्यमिक और मध्य के नतीजे घोषित कर दिए हैं. आयोग ने उच्च माध्यमिक के 19 विषयों और मध्य के एक विषय सामाजिक विज्ञान विषय का रिजल्ट जारी किया है. बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण में कुल 29094 कैंडिडेट्स सफल हुए हैं. मध्य में सामाजिक विज्ञान में 8196 सफल उम्मीदवारों का परिणाम जारी किया गया है. आयोग ने फिजिक्स, मैथ, केमिस्ट्री, मैथिली, बांग्ला, पाली, प्राकृत, मगही, भोजपुरी, म्यूजिक, अर्थशास्त्र, बॉटनी, इतिहास, उद्यमिता, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, जंतुविज्ञान और संस्कृत विषयों के नतीजे जारी किए हैं.  बीपीएससी शिक्षक भर्ती दूसरे चरण की परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से परिणाम की जांच कर सकते हैं. सफल उम्मीदवारों की काउंसलिंग भी सोमवार से शुरू कर दी गई है. मंगलवार को मध्य विद्यालय के लिए हुए सफल उम्मीदवारों की काउंसलिंग होगी. सभी उम्मीदवारों को आवंटित जिले में काउंसलिंग के लिए उपस्थित होना होगा. 

BPSC 68वीं इंटरव्यू को लेकर अहम नोटिस जारी, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन से लेकर Interview के लिए निर्देश

BPSC TRE Result 2023: डायरेक्ट लिंक

बीपीएससी चेयरमैन रवि भूषण ने कहा कि दूसरे चरण की परीक्षा के नतीजे लगातार जारी किए जाएंगे. सफल उम्मीदवारों को जिला भी आवंटित किया जा रहा है. सभी विषयों का रिजल्ट 30 दिसंबर तक जारी किया जाएगा. आयोग रिजल्ट के साथ-साथ उम्मीदवारों को जिला भी आवंटित कर रहा है. चयनित उम्मीदवारों को तय तारीख पर आवंटित जिले में काउंसलिंग के लिए उपस्थित होना होगा. काउंसलिंग के दौरान उम्मीदवारों को नीचे दिए गए इन डॉक्यूमेंट्स को साथ लेकर जाना होगा.

UPSC CSE Main Result 2023: यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा परिणाम, जानें कब होंगे जारी, जानें रिजल्ट की तारीख और टाइम

Advertisement

BPSC TRE 2.0 Counselling 2023: जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • बीपीएससी विद्यालय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा 2023 का मूल प्रवेश-पत्र

  • बीपीएससी विद्यालय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा 2023 का मूल प्रवेश-पत्र की खुद से प्रमाणित फोटोकॉपी

  • मूल आधार प्रमाण पत्र एवं खुद से प्रमाणित फोटोकॉपी

  • शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण-पत्रों की मूल कॉपी

  • आयोग की साइट पर अपलोड किए गए प्रमाण पत्रों की डाउनलोड प्रति

  • पासपोर्ट साइज की तीन फोटोग्राफ

  • जाति प्रमाण पत्र और साइट से डाउनलोड वाटरमार्क की फोटोकॉपी

Railway Recruitment 2023: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, रेलवे में लाखों भर्तियां, जानें कब और कैसे करें अप्लाई

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election: 5 साल में 575 फीसदी बढ़ी BJP MLA Parag Shah की संपत्ति, पहुंची 3383 करोड़
Topics mentioned in this article