BPSC शिक्षक भर्ती का तीसरा चरण, पेपर लीक के बाद रद्द हुई परीक्षा, हो सकती है इस तारीख तक

BPSC TRE 3rd Exam 2024: बीपीएससी राज्य में तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन 27 जून से 30 जून के बीच कर सकता है. हालांकि इसमें भी पेंच है और हो सकता ही आयोग तिथियों में बदलाव करें. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
BPSC शिक्षक भर्ती का तीसरा चरण
नई दिल्ली:

BPSC TRE 3rd Phase Exam 2024: बिहार में शिक्षकों की भर्ती का सिलसिला चलता ही जा रहा है. बीपीएससी यानी बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने पिछले साल जून में बीपीएससी शिक्षक भर्ती 2023 का ऐलान किया था, वह अब तक जारी है. इन एक सालों में बिहार में बीपीएससी टीआरई-1, बीपीएससी टीआरई 2 और बीपीएससी टीआरई-3 भर्तियां निकाली जा चुकी हैं. बीपीएससी टीआरई-1, बीपीएससी टीआरई 2 के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जा चुकी हैं और अब बीपीएससी टीआरई-3 यानी तीसरे चरण की शिक्षकों की भर्ती होनी है. बता दें कि इसके लिए फॉर्म भरे जा चुके हैं और उम्मीदवार बेसब्री से शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीख का इंतजार कर रहे हैं. लेटेस्ट अपडेट है कि बीपीएससी राज्य में तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन 27 जून से 30 जून के बीच कर सकता है. हालांकि इसमें भी पेंच है और हो सकता ही आयोग तिथियों में बदलाव करें. बीपीएससी टीआरई-3 भर्ती परीक्षा एक ही पाली में होगी. लाइव हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजा जा चुका और आयोग ने 6 जून तक एग्जाम सेंटर की स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा है.

Govt Job: अब 46 साल की उम्र में पा सकेंगे सरकारी नौकरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान 

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 5 मार्च को बीपीएससी शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण की परीक्षा का आयोजन किया गया था. पेपर लीक होने के बाद यह परीक्षा स्थगित कर दी गई,  जिसके बाद यह मामला पटना हाईकोर्ट भी पहुंचा. अब हाईकोर्ट के निर्देश पर अब अतिथि शिक्षकों को भी इस भर्ती में मौका दिया जाएगा. आयोग इसके लिए आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू करेगा. ऐसे में बीपीएससी शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण की परीक्षा की तिथि में बदलाव या फिर आगे बढ़ना तय है. 

UPSC Prelims 2024: यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 16 जून को, आईएएस, आईपीएस एग्जाम पैटर्न के साथ मार्किंग स्कीम 

फिलहाल यह पटना हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई चल रही है और कोर्ट ने परीक्षा के आयोजन पर रोक लगा रखा है. आयोग बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण में राज्य में 87 हजार 774 शिक्षकों की भर्ती का लक्ष्य रखा है.

Advertisement

NDA 2024: एनडीए की परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, केवल अविवाहित पुरुष/महिला उम्मीदवार ही एलिजिबल

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: चलती बस में लगी आग, यात्रियों ने ऐसी बचाई जान...