BPSC TRE 3.0 का रिजल्ट, एक हफ्ते के भीतर होगा जारी, आयोग के सचिव ने बताया

BPSC TRE 3.0: बीपीएससी टीआरई 3.0 के वर्ग 1 से 5 और वर्ग 6 से 8 का रिजल्ट एक हफ्ते के भीतर घोषित किया जाएगा. आयोग पहले प्राइमरी और मध्य विद्यालय शिक्षक वर्ग का रिजल्ट जारी करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
BPSC TRE 3.0 का रिजल्ट, एक हफ्ते के भीतर होगा जारी, सचिव सत्य प्रकाश शर्मा दी जानकारी
नई दिल्ली:

BPSC TRE 3.0 Result 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा तीसरे चरण की बिहार शिक्षक भर्ती का रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा. बीपीएससी टीआरई 3.0 के वर्ग 1 से 5 और वर्ग 6 से 8 का रिजल्ट एक हफ्ते के भीतर घोषित किए जाने की उम्मीद है. बीपीएससी के सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नए रोस्टर के हिसाब से बीपीएससी टीआरई 3.0 रिजल्ट एक हफ्ते के अंदर जारी किया जाएगा. आयोग पहले प्राइमरी और मध्य विद्यालय शिक्षक वर्ग का रिजल्ट जारी करेगा. इसके बाद कक्षा 9वीं से 12वीं वर्ग का रिजल्ट जारी किया जाएगा.

BPSC TRE 3.0 Revised Vacancy: बीपीएससी टीआरई 3.0 कैटेगरी वाइज वैकेंसी लिस्ट जारी, कक्षा 1 से 5वीं तक के लिए 25 हजार से अधिक पद

आयोग ने दो दिन पहले ही प्राइमरी और मध्य विद्यालय शिक्षक भर्ती का रीवाइज्ड कैटेगरी वाइज वैकेंसी लिस्ट जारी किया है. टीजीटी और पीजीटी (कक्षा 9 से 12वीं वर्ग) की वैकेंसी लिस्ट बाद में जारी की जाएगी, जिसे आयोग की साइज पर जाकर चेक किया जा सकेगा.  

Advertisement

SSC CHSL Tier II एडमिट कार्ड जारी, 3000 हजार से अधिक वैकेंसी के लिए परीक्षा 18 नवंबर को

बीपीएससी टीआरई 3.0  रीवाइज्ड कैटेगरी वाइज वैकेंसी लिस्ट में शिक्षकों के कुल 84581 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. पहले 87774 पदों को भरा जाना था, यानी पहले से अभी 3193 पद कम हो गए हैं. बीपीएससी टीआरई 3.0 शिक्षक विभाग के तहत प्राथमिक विद्यालय के मूल कोटि वर्ग 1-5 तक के विद्यालय अध्यापकों के कुल 25505 पद, मध्य विद्यालय (वर्ग 6-8 तक) के विद्यालय अध्यापकों के लिए कुल 18973 पद,  अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत कक्षा 1-5वीं तक के विद्यालय अध्यापकों के लिए कुल 210 पद, कक्षा 6 से 10वीं तक के विद्यालय अध्यापक के लिए कुल 126 पद शामिल हैं.  

Advertisement

Bihar Police Constable Result 2024 Declared: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित, 106955 कैंडिडेट्स पास

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence Update: संभल हिंसा केस में एक और गिरफ्तारी, अब तक कुल 52 आरोपी गिरफ्तार