BPSC Teachers Recruitment 2023: बिहार में शिक्षकों की बंपर बहाली पर बड़ी खबर, बिहार टीचर भर्ती परीक्षा की बदल गई तिथि 

BPSC Teacher Exam Date 2023: बिहार में 1 लाख 70 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती होने वाली हैं. इसके लिए फॉर्म भरे जा रहे हैं. इसी बीच बीपीएससी टीचर भर्ती को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
BPSC Teachers Recruitment 2023: बिहार में शिक्षकों की बंपर बहाली पर बड़ी खबर
नई दिल्ली:

BPSC Teachers Recruitment 2023: बिहार सरकार राज्य में 1 लाख 70 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है. इसके लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया जारी है. बिहार शिक्षक भर्ती 2023 के लिए आवेदन फॉर्म 15 जुलाई तक भरे जाएंगे. इसी बीच बीपीएससी टीचर भर्ती को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. वह यह कि बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीख बदल दी है. आयोग के सचिव रवि भूषण कुमार ने खुद इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 19, 20 अगस्त को होने वाली भर्ती परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया गया है. अब यह परीक्षा 24 और 25 अगस्त को आयोजित की जाएगी. पहले बिहार शिक्षक भर्ती की परीक्षा 19, 20, 26 और 27 अगस्त को होने वाली थी. बता दें कि आयोग ने शिक्षक भर्ती परीक्षा की तिथियों में बदलाव सीटेट परीक्षा के कारण किया है. डिटेल शेड्यूल उचित समय पर आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी किया जाएगा.

BPSC Teacher notification 2023

Bihar School Teacher vacancy 2023 application link

BPSC Teacher Recruitment 2023: बिहार में शिक्षक के 1 लाख 70 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें फॉर्म भरने का तरीका

रिक्तियों का विवरण

बीपीएससी भर्ती अभियान का लक्ष्य बिहार में कक्षा 1 से 5, कक्षा 9 से 10 और कक्षा 11वीं से 12वीं के लिए स्कूल शिक्षकों की कुल 1,70,461 रिक्तियों को भरना है. 

Advertisement

प्राइमरी टीचर (पहली कक्षा से पांचवी कक्षा तक) : 79,943 पद

टीजीटी टीचर (नौंवी से 10वीं कक्षा तक) : 32,916 पद

पीजीटी टीचर (कक्षा 11वीं से कक्षा 12वीं तक) : 57,602 पद

UKPSC Exam 2023: यूकेपीएससी सिविल जज मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी, जानें कब तक भरना होगा फॉर्म

Advertisement

शैक्षणिक योग्यता

प्राथमिक शिक्षक के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए. शिक्षा शास्त्र में दो साल डिप्लोमा या 4 वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में बीएलएड या बीएड या पोस्टग्रेजुएशन होनी चाहिए. 

Advertisement

माध्यमिक शिक्षक के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर डिग्री या पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ शिक्षा में बीएड या बीएससीएड होनी चाहिए. 

Advertisement

उच्च माध्यिमक शिक्षक के लिए संबंधित विषय में मास्टर डिग्री और शिक्षा में स्नातक यानी बीएड या एमएस होनी चाहिए. 

Sarkari Naukri 2023: एम्स में सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, सीनियर रेजिडेंट के 169 पद, सैलरी मिलेगी 67000 रुपये

चयन प्रक्रिया

आयोग शिक्षकों की भर्ती लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए करेगा. लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को इंटरव्यू में बुलाया जाएगा. 

India Post Recruitment 2023: ग्रामीण डाक सेवक की बंपर भर्ती, 4384 पदों के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तारीख, जल्दी करें

Featured Video Of The Day
Rajasthan: Jhunjhunu में अस्पताल की लापरवाही का मामला, Postmortem के बाद जिंदा हुआ शख्स
Topics mentioned in this article