BPSC शिक्षक भर्ती सेकेंड प्रोविजनल आंसर-की जारी, ऐसे दर्ज करें ऑब्जेक्शन, मौका इस तारीख तक

BPSC School Teacher Recruitment Exam 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने  बीपीएससी स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए सेकेंड प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दिया है. उम्मीदवार 20 सितंबर 2023 तक अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
BPSC शिक्षक भर्ती सेकेंड प्रोविजनल आंसर-की पर दर्ज करें ऑब्जेक्शन
नई दिल्ली:

Bihar Teacher Recruitment 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने  बीपीएससी स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए सेकेंड प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दिया है. सामान्य अध्ययन और विषयवार पेपर की आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट  bpsc.bih.nic.in से इसे जांच और डाउनलोड कर सकते हैं. बीपीएससी सेकेंड प्रोविजनल आंसर-की चेक और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल में आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा. 

BPSC TRE भर्ती परीक्षा 2023 सेकेंड प्रोविजनल आंसर-की जारी, आयोग ने नोटिस जारी कर बताया...

सेकेंड प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने का अधिकार भी उम्मीदवारों को प्राप्त है. बीपीएससी ने सेकेंड प्रोविजनल आंसर-की ऑब्जेक्शन विंडो एक्टिव कर दिया है. उम्मीदवार 20 सितंबर 2023 तक इसपर अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 500 रुपये शुल्क देना होगा. ऑब्जेक्शन विंडो के क्लोज हो जाने के बाद उम्मीदवार आपत्ति दर्ज नहीं कर सकेंगे. 

SSC MTS Answer key 2023: एसएससी एमटीएस आंसर-की जारी, ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका 20 सितंबर तक, अपडेट देखें

इससे पहले आयोग ने फर्स्ट प्रोविजनल आसंर-की जारी किया था. इसपर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तारीख 11 सितंबर थी. बीपीएससी फर्स्ट प्रोविजनल आंसर-की के समाधान के बाद आयोग द्वारा सेकेंड प्रोविजनल आंसर-की जारी किया गया है. इन आंसर-की पर दर्ज आपत्तियों के समाधान के बाद आयोग द्वारा बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा. बीपीएससी चेयरमैन अतुल प्रसाद के मुताबिक बिहार बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के नतीजे मिड अक्टूबर यानी 15 से 20 अक्टूबर तक जारी किए जाएंगे. 

UPSC CAPF 2022 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा के नतीजे घोषित, राजन लोहिया ने किया टॉप, लिस्ट यहां देखें

बीपीएससी सेकेंड प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति कैसे दर्ज करें | How to raise objection to BPSC Second Provisional Answer Key 

  • बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर लॉग इन करें.

  • बीपीएससी स्कूल शिक्षक की सेकेंड आंसर-की पर क्लिक करें और डाउनलोड करें. 

  • अब, उम्मीदवार की यूजर आईडी और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें.

  • एक बार लॉग इन करने के बाद, उम्मीदवार प्रश्न आईडी का मिलान कर सकते हैं और उस उत्तर का चयन कर सकते हैं जिसे वे चुनौती देना चाहते हैं.

  • प्रत्येक चुनौती वाले उत्तर के लिए सहायक दस्तावेज़ अपलोड करें.

  • सभी उत्तरों को ध्यान से जांचें और सबमिट विकल्प पर क्लिक करें.

  • चरण 7: यदि आवश्यक हो, तो अपने संदर्भ के लिए प्रस्तुत आपत्तियां डाउनलोड करें.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: AAP का Election Campaign 'रेवड़ी पर चर्चा', महिलाओं से किया बड़ा वादा