BPSC टीचर भर्ती का एग्जाम शेड्यूल जारी, परीक्षा 24 अगस्त से, दो पालियों में होगी परीक्षा

BPSC Teacher Bharti 2023: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा टीचर भर्ती परीक्षा का आयोजन 24 अगस्त से 26 अगस्त 2023 तक किया जाएगा. तीन दिनों तक चलने वाली यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
BPSC टीचर भर्ती परीक्षा का एग्जाम शेड्यूल जारी, 24 अगस्त से परीक्षा शुरू
नई दिल्ली:

Bihar BPSC Teacher Recruitment 2023 Exam Schedule: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बिहार में शिक्षकों की बंपर बहाली के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं. बिहार में 1 लाख 70 हजार से अधिक टीचरों की भर्ती होनी है. इसके लिए आयोग ने एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. आयोग ने बीपीएससी टीचर भर्ती एग्जाम शेड्यूल के साथ आवश्यक सूचना भी जारी की है. इसके मुताबिक बीपीएससी टीचर भर्ती परीक्षा का आयोजन 24 अगस्त से 26 अगस्त 2023 तक किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा.

BPSC Exam Schedule & Important Notice: परीक्षा कार्यक्रम और जरूरी नोटिस

तीन दिन चलेगी परीक्षा

आयोग द्वारा जारी किए गए नोटिस के मुताबिक प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा 24 अगस्त से शुरू होकर 26 अगस्त तक चलेगी. तीन दिनों तक चलने वाली इस परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. पहले पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. वहीं दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 3: 30 बजे से शाम 5: 30 बजे तक चलेगी. 

BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए उम्मीदवारों की लगेगी बायोमैट्रिक हाजिरी

गुरुवार, 24 अगस्त की परीक्षा 

24 अगस्त को पहली पाली में सामान्य अध्ययन की परीक्षा होगी. यह परीक्षा पहली से पांचवीं कक्षा तक के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए होगी. वहीं दूसरी पाली में  सामान्य अध्ययन की परीक्षा पहली से पांचवी तक के महिला अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की जाएगी. 

शुक्रवार, 25 अगस्त की परीक्षा

आयोग 25 अगस्त को पहली और दूसरी दोनों ही पालियों में भाषा (अहर्ता) परीक्षा लेगी. पहली पाली की परीक्षा सभी पुरुष अभ्यर्थियों के लिए होगी जबकि दूसरी पाली की परीक्षा में सभी महिला अभ्यर्थियों को भाग लेना होगा. 

BPSC 69th Prelims 2023: बिहार 69वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख कल, बिना देरी करें अप्लाई 

शनिवार, 26 अगस्त की परीक्षा

26 अगस्त को सुबह की पाली में सामान्य अध्ययन एवं विषय की परीक्षा होगी. यह परीक्षा 9वीं से 10वीं तक के अभ्यर्थियों के लिए है. दूसरी पाली में भी सामान्य अध्ययन एवं विषय की परीक्षा होगी. यह परीक्षा 11 से 12वीं कक्षा के शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए है. 

Advertisement

बीपीएससी टीचर भर्ती एडमिट कार्ड 2023

आयोग ने शिक्षक भर्ती शेड्यूल के साथ एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि भी बताई है. उम्मीदवार बीपीएससी टीचर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड (e-Admit Card) 10 अगस्त से आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे. आयोग ने कहा कि उम्मीदवार 10 अगस्त 2023 से परीक्षा के चार दिन पहले तक अपना एडमिट कार्ड वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे. 

BPSC बिहार शिक्षक भर्ती में दूसरे राज्य से आए तीन लाख से अधिक आवेदन, प्राथमिक शिक्षक पदों पर होगी कड़ी टक्कर

Advertisement
Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: Bhuwan Ribhu ने बाल विवाह के खिलाफ प्रतिज्ञा ली | NDTV India