BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा के नतीजे, उच्च माध्यमिक शिक्षकों का रिजल्ट आज हो सकता है जारी, अपडेट

Bihar Teacher Recruitment Result 2023: बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का फाइनल आसंर-की जारी कर दिया गया है. ऐसे में आज उच्च माध्यमिक शिक्ष भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी किया जा सकता है. रिजल्ट के शाम 6 बजे के बाद जारी किए जाने की संभावना है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
उच्च माध्यमिक शिक्षकों का रिजल्ट आज
नई दिल्ली:

BPSC TRE Result 2023: बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आज जारी किया जा सकता है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के आधिकारियों के अनुसार उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए परिणाम आज, 17 अक्टूबर को जारी किया जा सकता है. रिजल्ट के आज शाम 6 बजे के बाद जारी किए जाने की संभावना है. वहीं खबर है कि आयोग बुधवार, 18 अक्टूबर को माध्यमिक शिक्षकों का परिणाम जारी कर सकता है. इसके बाद यानी सबसे अंत में प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी किए जाएंगे. ये कयास इसलिए लगाए जा रहे हैं क्योंकि आयोग द्वारा बीपीएससी स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा का फाइनल आंसर-की जारी कर दिया गया है. आंसर-की दो दिन पहले यानी 15 अक्टूबर को जारी किया गया है. वहीं बीते दिनों बीपीएससी चेयरमैन अतुल प्रसाद ने भी बिहार बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा रिजल्ट के मिड अक्टूबर तक जारी किए जाने की संभावना जताई थी. ऐसे में संभावना यही बनती है कि बीपीएससी स्कूल टीचर भर्ती परीक्षा के नतीजे आज जारी कर दिए जाएं.

NTPC Recruitment 2023: एनटीपीसी ने इंजीनियर के 400 से ज्यादा पदों पर निकाली भर्ती, गेट स्कोर जरूरी

सबसे पहले आयोग द्वारा उच्च माध्यमिक यानी कक्षा 11वीं से 12वीं विद्यालयों के शिक्षकों के लिए जारी करेगा. आयोग ने इसकी जानकारी पहले से ही थी, उसने कहा कि वह रिजल्ट को श्रेणीवाइज जारी करेगा. सबसे पहले वह उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों के लिए जारी करेगा. इसके बाद माध्यमिक और सबसे अंत में प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों की भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित करेगा. 

UPSC एग्जाम कैंलेंडर 2024 जारी, सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 26 मई से 

बिहार लोक सेवा आयोग, बीपीएससी स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा के जरिए राज्य में 1 लाख 70 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती करेगा. ये भर्तियां प्राथमिक (1 से 5वीं तक), मध्य (6-8वीं तक), माध्यमिक (9वीं-10वीं) और उच्च माध्यमिक (11वीं से 12वीं) विद्यालयों में शिक्षकों के पदों पर की जाएंगी. उच्च माध्यमिक के 57 हजार, 602, माध्यमिक के 32 हजार 916 और प्राथमिक के 79 हजार 943 पदों पर नियुक्ति होनी है. रिजल्ट के साथ ही शिक्षकों की नियुक्ति का कार्य शुरू हो जाएगा.

Advertisement

BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन शुरू, आज से माध्यमिक विद्यालय के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र का वेरिफिकेशन

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: 'BJP किसी को भी Ticket दे, Okhla में खिलेगा 'कमल'- Dheer Singh Bidhuri