BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा परिणाम कल हो सकता है जारी, जानिए स्कूल टीचर रिजल्ट पर लेटेस्ट

BPSC TRE Result 2023: बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के जरिए बिहार में 1 लाख 70 हजार 461 शिक्षकों की भर्ती की जानी है. आंसर-की और ओएमआर शीट जारी कर दी गई है और संभावना है कि इसके नतीजे कल जारी कर दिए जाएंगे. बीपीएससी चेयरमैन

Advertisement
Read Time: 15 mins
B
नई दिल्ली:

BPSC Bihar TRE Result Date 2023: बीपीएससी शिक्षक भर्ती की परीक्षा दे चुके लाखों उम्मीदवार बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. वहीं खबर है कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC), बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा परिणाम जल्द जारी करेगा. रिजल्ट के कल जारी होने की संभावना है. बीपीएससी टीआरई नतीजों की घोषणा मंगलवार, 10 अक्टूबर को की जा सकती है. दरअसल रिजल्ट जारी होने की बात इसलिए कही जा रही है क्योंकि बीपीएससी टीआरई ओएमआर शीट को डाउनलोड करने की कल अंतिम तारीख है, इसके बाद रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है. रिजल्ट जारी होने के बाद बिहार स्कूल टीचर भर्ती परीक्षा दे चुके उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. हालांकि बीपीएससी ने इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

ITBP ने कांस्टेबल की बंपर भर्ती का किया ऐलान, पांच जोन में होंगी भर्तियां, वॉक-इन-इंटरव्यू आज से शुरू

आयोग ने हाल ही में बीपीएससी टीआरई परीक्षा 2023 दे चुके उम्मीदवारों को सूचित किया था कि उनकी ओएमआर शीट (OMR sheets) की डाउनलोड लिंक वेबसाइट पर मौजूद है. यह लिंक कल यानी 10 अक्टूबर तक एक्टिव रहेगी. कैंडिडेट्स अपने डैशबोर्ड में लॉगिन कर ओएमआर शीट डाउनलोड लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. इस लिंक के डिएक्टिव होने के बाद रिजल्ट के जारी होने की उम्मीद बढ़ जाती है. इसके साथ ही पिछले दिनों बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने 'एक्स' पर अपनी पोस्ट में बीपीएससी टीचर भर्ती रिजल्ट के मिड अक्टूबर में जारी होने की बात कही थी. 

CSBC बिहार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 स्थगित, अब 7 और 15 अक्टूबर को भी नहीं होगा एग्जाम, नई संभावित तिथि यहां देखें 

Advertisement

बीपीएससी स्कूल शिक्षा भर्ती परीक्षा का आयोजन अगस्त की 24, 25 और 26 तारीख को की गई थी. परीक्षा ऑब्जेक्टिव और मल्टी च्वाइस टाइप की थी. नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान परीक्षा में नहीं किया था. इस परीक्षा में आठ लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था. इसमें बिहार और बिहार से बाहर के भी उम्मीदवार शामिल हैं.

Advertisement

NTPC Recruitment 2023: एनटीपीसी ने इंजीनियरिंग एग्जिक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन, शर्ते लागू

Featured Video Of The Day
Delhi Rangpuri Case: दिल्ली में एक ही परिवार के 5 लोगों के शव मिलने का राज क्या है?