BPSC शिक्षक भर्ती का दूसरा चरण, 1 लाख 20 हजार पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, लिंक शाम तक होगा एक्टिव

BPSC Teacher 2nd Phase Recruitment 2023: बिहार में शिक्षकों की बंपर भर्ती का पहला चरण पूरा हो चुका है. शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा जा चुका है और आज से बीपीएससी शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
BPSC शिक्षक भर्ती का दूसरा चरण, आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू
नई दिल्ली:

BPSC School Teacher 2nd Phase Recruitment 2023: बिहार में बंपर शिक्षक भर्ती का सिलसिला जारी है. अभी एक दिन पहले ही बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2024 (BPSC TRE Result 2023) में चयनित 1 लाख 20 हजार उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया है. वहीं दूसरे चरण का शुभारंभ आज से किया जा रहा है. बीपीएससी शिक्षक भर्ती का दूसरा चरण आज, 3 नवंबर से शुरू होने वाला है. आयोग ने इस संबंध में एक नोटिस अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की है. वहीं परीक्षा नियंत्रक सत्यप्रकाश शर्मा ने बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षा विभाग को शिक्षकों के दूसरे चरण की भर्ती के लिए अधिसूचना की कॉपी भेज दी है. ऐसे में उम्मीद है कि आज शाम तक बीपीएससी स्कूल शिक्षक भर्ती 2024 दूसरे चरण की अधिसूचना जारी कर दी जाए. अधिसूचना जारी होने के साथ ही आयोग बीपीएससी शिक्षक भर्ती सेकेंड फेज के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा. बीपीएससी भर्ती का ऑनलाइन आवेदन लिंक आज शाम से आयोग की साइट पर एक्टिव किया जाएगा. ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से बिहार शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे. बीपीएससी शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण की प्रक्रिया 3 नवंबर से शुरू होकर 14 नवंबर 2023 तक जारी रहेगी. BPSC School Teacher 2nd Phase Notice

BPSC TRE परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों की लग गई लॉटरी, सैलरी मिलेगी शानदार, 50 हजार से अधिक मिलेगा वेतन

आयोग ने बीपीएससी स्कूल शिक्षक भर्ती 2024 सेकेंड फेज का नोटिस 27 अक्टूबर को अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है. नोटिस में कहा, 'द्वितीय अध्यापक नियुक्ति एवम् पिछड़ा वर्ग एवम् अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत शिक्षक/ प्रधानाध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि मध्य विद्यालय (वर्ग 6 से 8वीं), माध्यमिक (वर्ग 9 से 10वीं) एवम् उच्च माध्यमिक वर्ग (11वीं से 12वीं) तथा पिछड़ा वर्ग एवम् अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत प्रारंबिक शिक्षक (ट्रेंड), माध्यमिक शिक्षक (स्नातक प्रशिक्षित) एवम् उच्च माध्यमिक शिक्षक (स्नातकोत्तर प्रशिक्षित) प्रधानाध्यपक से संबंधित ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 3 नवंबर 2023 से 14 नवंबर 2023 तक संभावित है. उक्त परीक्षा का आयोजन 7 दिसंबर 2023 से 10 दिसंबर 2023 तक संभावित है. उपर्युक्त तिथियों में बदलाव हो सकता है.'

Advertisement

फिर भरे जाएंगे 1 लाख पद

बीपीएससी शिक्षक भर्ती 2024 के दूसरे चरण में राज्य में 1 लाख से अधिक शिक्षकों की भर्ती होनी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस चरण में 1 लाख 20 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती होनी है. हालांकि आयोग ने सरकारी स्कूल शिक्षकों की भर्ती संख्या के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. बता दें कि बीपीएससी ने पहले चरण में बीपीएससी शिक्षक भर्ती के लिए 1 लाख 70 हजार 461 पदों पर भर्तियां निकाली थीं. इसमें 1 लाख 20 हजार 336 पदों के लिए योग्य उम्मीदवार प्राप्त हुए हैं वहीं शेष सीटें खाली रह गई हैं. 

Advertisement

Sarkari Naukri: इस राज्य में निकाली असिस्टेंट प्रोफेसर और लेक्चरर की बंपर वैकेंसी, 3000 हजार से ज्यादा पदों के लिए आवेदन शुरू

Advertisement

कौन कर सकता है अप्लाई

बिहार में मध्य विद्यालय में शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का सीटीईटी पेपर दो, माध्यमिक शिक्षक के लिए एसटीईटी पेपर 1 और उच्च माध्यमिक शिक्ष पद के लिए एसटीईटी पेपर दो में उत्तीर्ण होना जरूरी है. 

शिक्षक भर्ती दूसरे चरण की परीक्षा

Advertisement

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में दो माह में 1 लाख 20 हजार शिक्षकों की भर्ती का ऐलान किया है. ऐसे में आयोग शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण की पूरी प्रक्रिया इसी साल समाप्त करेगा. बीपीएससी नोटिस के मुताबिक बीपीएससी शिक्षक भर्ती दूसरे चरण के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 7 दिसंबर से 10 दिसंबर 2023 तक में किया जाएगा. 

बिहार ने रचा इतिहास, 1 लाख 20 हजार शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र, CM नीतीश ने बंपर सरकारी नौकरी का किया ऐलान 

Featured Video Of The Day
Mumbai में दिल दहला देने वाला Accident, 19 साल के किशोर ने 4 साल के बच्चे को कार से कुचला