Bihar BPSC New Teacher Recruitment 2023: बिहार में शिक्षकों के 1 लाख 70 हजार 461 पदों पर बहाली की प्रक्रिया अभी पूरी भी नहीं हुई है कि बिहार में फिर से शिक्षकों की बंपर भर्ती होने जा रही है. खबरों की मानें तो बीपीएससी यानी बिहार लोक सेवा आयोग, जल्द ही एक लाख शिक्षकों की भर्ती निकालने वाले हैं. यह भर्ती कक्षा 6 से 12वीं के शिक्षकों के पदों पर होगी. यही नहीं नई शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन भी इसी साल किया जाएगा. खबरों की मानें तो इसके लिए जिलों के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के खाली पड़े पदों की जानकारी मांगी गई है.
एक लाख शिक्षकों की भर्ती
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा एक लाख भर्ती के लिए विज्ञापन अगले महीने यानी अक्टूबर माह में जारी किया जाएगा. जानकारी के अनुसार कक्षा 6 से 8वीं तक के शिक्षकों के लिए 52 हजार पदों पर वैकेंसी निकाली जाएगी. वहीं कक्षा 9वीं -10वीं, और 11वीं 12वीं तक के शिक्षकों के पद का आकलन वर्तमान नियुक्ति पूरी होने के बाद किया जाएगा.
BPSC 69th प्री-एडमिट कार्ड 2023 रिलीज डेट का ऐलान, आयोग ने जारी किया नोटिस
अक्टूबर में जारी होगा नोटिफिकेशन
बीपीएससी बिहार में नए शिक्षकों की बंपर भर्ती निकालेगी. बीपीएससी शिक्षक भर्ती 2023 का विज्ञापन अक्टूबर में जारी किया जाएगा. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भी इसी महीने भरे जाएंगे.
नवंबर में होगी परीक्षा
बीपीएससी नई शिक्षक भर्ती 2023 परीक्षा का आयोजन नवंबर माह में किया जा सकता है. हालांकि अभी तक आयोग की तरफ से इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. बीपीएससी टीचर भर्ती 2023 नोटिफिकेशन के जारी होने के बाद ही सभी स्थितियां स्पष्ट होंगी. फिलहाल बिहार में 1 लाख 70 हजार 461 पदों पर स्कूलों टीचरों की भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में है. डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन जारी है और जल्द ही रिजल्ट की घोषणा की जाएगी.