BPSC Teacher Recruitment 2023: बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी स्कूल शिक्षक भर्ती 2023 के लिए डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की तारीखें जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने बिहार के प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती परीक्षा दी है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की तारीखें चेक कर सकते हैं. शेड्यूल के अनुसार, सेकेंडरी स्कूल टीचर (9वीं से 10वीं कक्षा ) के लिए डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया आज यानी 4 सितंबर से शुरू है, जो 7 सितंबर 2023 तक चलेगी. डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया आज सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. जबकि हायर सेकेंडरी स्कूल टीचर (कक्षा 11वीं-12वीं) के लिए डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 4, 5, 7, 8 और 9 सितंबर 2023 तक आयोजित की जाएगी. वहीं माध्यमिक विद्यालय यानी कक्षा 9वीं से 10वीं के अध्यापकों के लिए डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन 8, 9, 11 और 12 सितंबर को होगा.
बाहर के छात्रों के डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
बीपीएससी शिक्षक भर्ती में बिहार से बाहर के उम्मीदवारों ने भी भाग लिया था. पटना जिले व बिहार से बाहर के उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गर्दनीबाग (पटना हाई स्कूल) में किया जाएगा.
बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा दे चुके सभी उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध शेड्यूल के मुताबिक अपने कक्षावार व विषयवार के अनुसार डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए उपस्थिति होना होगा. वेरिफिकेशन के लिए सर्टिफिकेट की चेकलिस्ट जारी कर दी गई है. उम्मीदवारों को ओरिजनल सर्टिफिकेट के साथ डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन राउंड में भाग लेना होगा.
बीपीएससी स्कूल शिक्षक भर्ती 2023 के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स (Documents Required for BPSC School Teacher Recruitment 2023)
आरक्षण प्रमाणपत्र (जाति/एनसीएलसी/ईडब्ल्यूएस)
निवास प्रमाण पत्र
विकलांगता प्रमाण पत्र
भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र
नियोजित शिक्षक दस्तावेज़
सीटीईटी/बीटीईटी पेपर-1 प्रमाणपत्र
बिहार एसटीईटी पेपर-1 प्रमाणपत्र
बिहार एसटीईटी पेपर-2 प्रमाणपत्र
योग्यता दस्तावेज़/प्रमाणपत्र
बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का आसंर-की
बीपीएससी स्कूल शिक्षक भर्ती 2023 परीक्षा का आयोजन 24 अगस्त से 26 अगस्त 2023 तक किया गया था. इसी बीच आयोग ने आधिकारिक पोर्टल पर बीपीएससी स्कूल शिक्षक आंसर-की जारी कर दिया है. उम्मीदवार 5 सितंबर से बीपीएससी स्कूल शिक्षक आंसर-की के खिलाफ आपत्तियां उठा सकेंगे. उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज कराने का मौका 7 सितंबर तक मिलेगा.