बीपीएससी टीचर भर्ती परीक्षा के लिए स्टेशन पर परीक्षार्थियों का हुजूम, तीन दिन चलेगी परीक्षा 

Bihar Teacher Exam 2023: पटना रेलवे स्टेशन पर जबरदस्त भीड़ देखने को मिली. पटना रेलवे स्टेशन का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें हजारों चेहरे नजर आ रहे हैं, ये भीड़ बीपीएससी टीचर भर्ती परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों की है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

Bihar Teacher Exam 2023: बीपीएससी टीचर भर्ती परीक्षा के लिए स्टेशन पर परीक्षार्थियों का हुजूम

नई दिल्ली:

Bihar TRE Teacher Exam 2023 Live Updates: बिहार में आज से शिक्षकों की सबसे बड़ी भर्ती के लिए परीक्षा शुरू हो गई है. यह परीक्षा तीन दिनों यानी 24, 25 और 26 अगस्त तक चलेगी. पहले पाली की परीक्षा आज सुबह 10 बजे से शुरू है, वहीं दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगी. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा शिक्षकों की भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. शिक्षकों के 1 लाख 70 हजार 461 पदों के लिए 8 लाख परीक्षार्थी पूरे राज्य में 876 परीक्षा केंद्रों पर भाग ले रहे हैं. आज पहली कक्षा से पांचवी तक के करीब 80 हजार शिक्षकों के पद के लिए 6 लाख 75 हजार परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. इस दौरान पटना रेलवे स्टेशन पर जबरदस्त भीड़ देखने को मिली. पटना रेलवे स्टेशन का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें हजारों चेहरे नजर आ रहे हैं, ये भीड़ बीपीएससी टीचर भर्ती परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों की है. भीड़ इतनी कि रेलवे स्टेशन पर पैर रखने की भी जगह नहीं है. 

BPSC बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा 10 बजे से शुरू होने वाली है, जल्दी करें, एग्जाम सेंटर पर 9 बजे के बाद नहीं मिलेगी एंट्री

पटना में 40 परीक्षा केंद्र

बिहार नें शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर जबरदस्त भीड़ है. राज्यभर में 876 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. पटना में इस समय 40 केंद्रों पर परीक्षा हो रही है. चुंकि इस भर्ती परीक्षा के लिए बिहार के बाहर के राज्यों से भी आवेदन मंगाए गए थे, इसलिए पटना सहित अन्य जिलों में जबरदस्त भीड़ देखी गई. 

Advertisement

BPSC बिहार शिक्षक भर्ती में दूसरे राज्य से आए तीन लाख से अधिक आवेदन, प्राथमिक शिक्षक पदों पर होगी कड़ी टक्कर

Advertisement

8 लाख उम्मीदवार 

शिक्षकों के 1 लाख 70 हजार से ज्यादा पदों पर 8 लाख उम्मीदवार भाग ले रहे हैं. आयोग ने परीक्षा लेने की तैयारी की है, लेकिन राज्य के बाहरी उम्मीदवारों को रहने-खाने की व्यवस्था खुद करनी थी. होटलों में जगह नहीं मिलने और ठहरने की कोई वय्वस्था नहीं होने के कारण उम्मीदवार रेलवे स्टेशनों पर रहने के लिए मजबूर है. इसी वजह से रेलवे स्टेशनों सहित तमाम जगहों पर परीक्षार्थियों की भीड़ देखी जा सकती है. 

Advertisement

SSC Results 2023: एसएससी CGL और MTS रिजल्ट कब होगा जारी, कैसे करें चेक, सब यहां जानें

तीन दिन चलेगी परीक्षा

बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन तीन दिन होगा. यह परीक्षा तीनों दिन दो शिफ्ट में होने वाली है. परीक्षा में आठ लाख उम्मीदवार भाग ले रहे हैं, ऐसे में रेलवे स्टेशनों पर अगले तीन दिनों तक भीड़ का दिखना लाजिमी है.   

Advertisement


 

Topics mentioned in this article