BPSC Teacher Bharti 2023: बिहार शिक्षक भर्ती के लिए एडमिट कार्ड कल, डाउनलोड करने से पहले इन बातों का रखना होगा ध्यान 

BPSC Teacher Bharti 2023: बिहार में शिक्षकों की बंपर बहाली के लिए परीक्षा 24 अगस्त से होने जा रही है. इस परीक्षा में भाग लेने के लिए एडमिट कार्ड गुरुवार, 10 अगस्त को जारी किए जाएंगे. एडमिट कार्ड से उम्मीदवारों को अपने परीक्षा केंद्र के जिला का पता चल जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
BPSC Teacher Bharti 2023: बिहार शिक्षक भर्ती के लिए एडमिट कार्ड कल
नई दिल्ली:

BPSC Teacher Bharti 2023: बिहार में शिक्षकों की बंपर बहाली के लिए परीक्षा 24 अगस्त से होने जा रही है. इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार गुरुवार, 10 अगस्त से बीपीएससी टीचर भर्ती एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से डाउनलोड किए जा सकेंगे. आयोग ने खुद इसकी जानकारी अपनी वेबसाइट पर जारी की है. उम्मीदवार बीपीएससी एडमिट कार्ड को वेबसाइट से तभी डाउनलोड कर सकेंगे जब वे अपनी  पासपोर्ट साइज की फोटो से डैशबोर्ड में लॉगिन करेंगे. लॉगिन करने के बाद बीपीएससी ई-एडमिट कार्ड (e-Admit Card) वेबसाइट से डाउनलोड होगा. इस एडमिट कार्ड में आवंटित परीक्षा केंद्र का कोड होगा, जिससे उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र के जिला का पता चल जाएगा.

BPSC 69th CCE: बिहार 69वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज, तुरंत करें अप्लाई

20 अगस्त तक कर सकेंगे डाउनलोड

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किए गए एग्जाम शेड्यूल और आवश्यक सूचना के मुताबिक उम्मीदवार बीपीएससी एडमिट कार्ड को 10 अगस्त से 20 अगस्त 2023 तक डाउनलोड कर सकेंगे. वहीं परीक्षा केंद्रों के संबंध में विस्तृत जानकारी 21 अगस्त से उपलब्ध कराई जाएगी.  

BPSC 69th Prelims 2023: बिहार 69वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवश्यक सूचना जारी, ये है पूरा मामला

24 अगस्त से परीक्षा

बीपीएससी टीचर भर्ती परीक्षा का आयोजन 24, 24 और 26 अगस्त को किया जाएगा. इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवारों के भाग लेने की संभावना है. तीन दिनों तक चलने वाली यह परीक्षा दो पालियों में होगी. पहले पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 3.30 बजे से 5.30 बजे तक होगी. 

Advertisement

महिलाएं दूसरी पाली में देंगी परीक्षा

25 अगस्त को दोनों ही पाली में भाषा की परीक्षा होगी. पहली पाली की परीक्षा में केवल पुरुष उम्मीदवार तो दूसरी पाली में महिला उम्मीदवार भाग लेंगी. 

Advertisement

SSC Recruitment 2023: एसएससी ने यंग प्रोफेशनल्स पद पर निकाली भर्ती, पद, रिक्तियां और योग्यता यहां चेक करें 

चार जिलों में 146 परीक्षा केंद्र

लाइव हिन्दुस्तान की खबर के मुताबिक बिहार के चार जिलों में 146 परीक्षा केंद्रों पर बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.   

Advertisement
Featured Video Of The Day
Germany Christmas Market हमले में 7 भारतीयों के घायल होने की खबर | BREAKING NEWS