BPSC Teacher Bharti 2023: बिहार में शिक्षकों की बंपर बहाली के लिए परीक्षा 24 अगस्त से होने जा रही है. इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार गुरुवार, 10 अगस्त से बीपीएससी टीचर भर्ती एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से डाउनलोड किए जा सकेंगे. आयोग ने खुद इसकी जानकारी अपनी वेबसाइट पर जारी की है. उम्मीदवार बीपीएससी एडमिट कार्ड को वेबसाइट से तभी डाउनलोड कर सकेंगे जब वे अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो से डैशबोर्ड में लॉगिन करेंगे. लॉगिन करने के बाद बीपीएससी ई-एडमिट कार्ड (e-Admit Card) वेबसाइट से डाउनलोड होगा. इस एडमिट कार्ड में आवंटित परीक्षा केंद्र का कोड होगा, जिससे उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र के जिला का पता चल जाएगा.
20 अगस्त तक कर सकेंगे डाउनलोड
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किए गए एग्जाम शेड्यूल और आवश्यक सूचना के मुताबिक उम्मीदवार बीपीएससी एडमिट कार्ड को 10 अगस्त से 20 अगस्त 2023 तक डाउनलोड कर सकेंगे. वहीं परीक्षा केंद्रों के संबंध में विस्तृत जानकारी 21 अगस्त से उपलब्ध कराई जाएगी.
24 अगस्त से परीक्षा
बीपीएससी टीचर भर्ती परीक्षा का आयोजन 24, 24 और 26 अगस्त को किया जाएगा. इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवारों के भाग लेने की संभावना है. तीन दिनों तक चलने वाली यह परीक्षा दो पालियों में होगी. पहले पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 3.30 बजे से 5.30 बजे तक होगी.
महिलाएं दूसरी पाली में देंगी परीक्षा
25 अगस्त को दोनों ही पाली में भाषा की परीक्षा होगी. पहली पाली की परीक्षा में केवल पुरुष उम्मीदवार तो दूसरी पाली में महिला उम्मीदवार भाग लेंगी.
चार जिलों में 146 परीक्षा केंद्र
लाइव हिन्दुस्तान की खबर के मुताबिक बिहार के चार जिलों में 146 परीक्षा केंद्रों पर बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.