BPSC भर्ती 2024, दिवाली पर शिक्षकों की बंपर भर्ती, टीआरई के 39391 पदों के लिए रोस्टर 

बिहार में पिछले साल से शिक्षक भर्ती का सिलसिला जारी है. वहीं खबर है कि दिवाली पर नीतीश कुमार युवाओं को एक बड़ा तोहफा दे सकते हैं. बिहार में 39, 391 पदों पर बंपर बहाली होने वाली है, जिसकी घोषणा जल्द हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
BPSC भर्ती 2024, दिवाली पर शिक्षकों की बंपर भर्ती
नई दिल्ली:

BPSC Recruitment 2024: बिहार में पिछले साल से शिक्षक भर्ती का सिलसिला जारी है. वहीं खबर है कि दिवाली पर नीतीश कुमार युवाओं को एक बड़ा तोहफा दे सकते हैं. बिहार में 39, 391 पदों पर बंपर बहाली होने वाली है, जिसकी घोषणा जल्द हो सकती है. अब तक बीपीएससी यानी बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा बीपीएससी शिक्षक भर्ती के दो चरण हो चुके हैं. बीपीएससी शिक्षक भर्ती के पहले चरण में 1 लाख 20 हजार 336 शिक्षकों की भर्ती की गई थी. वहीं दूसरे चरण में 96,823 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिया गया था. वहीं बिहार बीपीएससी शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण में सेकेंडरी और अपर सेकेंडरी स्कूल में 39, 391 शिक्षकों की भर्तियां होनी हैं.

GATE 2025 के आधार पर इन सरकारी कंपनियों में मिलेंगी नौकरियां, PSU की लिस्ट देखें

हायर सेकेंडरी स्कूल में 22, 373 शिक्षक और सेकेंडरी स्कूल में 17,018 शिक्षकों की भर्ती होनी है. रिजर्वेशन रोस्टर को मंजूरी मिलने के बाद शिक्षा विभाग ने हायर सेकेंडरी 22,373 और सेकेंडरी शिक्षक 17,018 शिक्षक पदों का प्रस्ताव जनरल प्रशासन विभाग को भेज दिया है. 

खबरों की मानें तो शिक्षा विभाग ने हायर सेकेंडरी 22,373 और सेकेंडरी शिक्षक 17,018 शिक्षकों की भर्ती का प्रस्ताव बीपीएससी के साथ जनरल प्रशासन विभाग के रिजर्वेशन रोस्ट को भेज दिया है. प्रदेश के हायर सेकेंडरी स्कूलों में हेडमास्टर के कुल 6, 061 पदों को भरा जाएगा.

Advertisement

BPSC हेडमास्टर परीक्षा का परिणाम 2024 जल्द, जनरल को क्वालिफाइंग करने के लिए चाहिए 40 प्रतिशत अंक, कटऑफ, लेटेस्ट

बीपीएससी द्वारा आयोजित तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा रिजल्ट में देरी का मुख्य कारण रोस्टर क्लीयरेंस था. शिक्षा विभाग को प्रदेश के सभी जिलों से रोस्ट क्लीयरेंस नहीं मिले थे, जिसकी वजह से बीपीएससी टीआरई 3.0 रिजल्ट 2024 में देरी हुई है. बता दें कि रोस्टर क्लीयरेंस एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जिसमें यह सुनिश्चित किया जाता है कि एससी, एसटी, ओबीसी, सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित पदों का आवंटन सही तरीके से किया गया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP By Election Results: Phoolpur में वोटों की गिनती के दौरान BJP और BSP कार्यकर्ताओं में हाथापाई