BPSC Recruitment 2022: बीपीएससी सहायक भर्ती के लिए आवेदन करने का एक और मौका, जल्दी करें आवेदन

BPSC Recruitment 2022: बिहार लोक सेवा आयोग ने सहायक भर्ती के पदों पर भर्ती के लिए एक और मौका दिया है. उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
BPSC Recruitment 2022: बीपीएससी सहायक भर्ती के लिए आवेदन करने का एक और मौका
नई दिल्ली:

BPSC Recruitment 2022: बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी सहायक भर्ती (BPSC Assistant recruitment 2022) के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को एक और मौका दिया है.  जिन उम्मीदवारों ने अब तक इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं और निर्देशानुसार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर दें. आयोग ने इस भर्ती के लिए री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 14 दिसंबर 2022 से शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार बीपीएससी सहायक पदों के लिए अब 21 दिसंबर, 2022 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. 

BPSC Recruitment 2022: नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

BPSC Recruitment 2022: योग्यता और उम्र सीमा 

बीपीएससी की इस भर्ती अभियान के जरिए सहायक के कुल 22 पदों को भरा जाएगा. जिन उम्मीदवारों के पास बैचलर डिग्री है, वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

TNPSC ने डिस्ट्रिक्ट एजुकेशनल ऑफिसर पद पर निकाली भर्ती, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 37 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को दस साल की छूट मिलेगी. 

SBI Recruitment 2022: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पद पर निकाली भर्ती, उम्र और योग्यता जानें

BPSC Recruitment 2022: आवेदन शुल्क कितना

बिहार में इस सरकारी नौकरी के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं बिहार के अनुसूचित जाति/एसवाई वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये देना होगा. बिहार की महिला उम्मीदवारों को भी आवेदन शुल्क के रूप में 150 रुपये का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान आवेदन प्रक्रिया के दौरान ऑनलाइन मोड में डेबिट, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla