BPSC ने स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए दस्तावेज अपलोड करने के संबंध में जारी की महत्वपूर्ण सूचना

BPSC Teacher Bharti 2023: आयोग ने कहा कि जो लोग लेवल 1 से 5 तक की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे 26 से 29 सितंबर की विस्तारित अवधि के दौरान अपने दस्तावेज़ फिर से अपलोड कर सकते हैं.

Advertisement
Read Time: 23 mins
BPSC ने स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए दस्तावेज अपलोड करने के संबंध में जारी की महत्वपूर्ण सूचना
नई दिल्ली:

Bihar BPSC Teacher Bharti 2023: बिहार लोक सेवा आयोग ने एक बार बीपीएससी स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा के संबंध में एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है. यह सूचना भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए परीक्षार्थियों के दस्तावेज अपलोड करने के संबंध में है. आयोग ने कहा कि जो लोग लेवल 1 से 5 तक की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे 26 से 29 सितंबर की विस्तारित अवधि के दौरान अपने दस्तावेज़ फिर से अपलोड कर सकते हैं. बीपीएससी ने कहा कि ऐसे उम्मीदवार जिनके दस्तावेज गलत या अपठनीय थे, वे इस समय सीमा तक या उससे पहले आयोग की वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर लॉग इन कर सकते हैं और त्रुटि रहित, पठनीय दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं. 

BPSC Teacher Recruitment 2023: बिहार के युवाओं के लिए बड़ी खबर, मुख्यमंत्री का ऐलान, सरकारी स्कूलों में होंगी 69,692  शिक्षकों की भर्ती

1 से 5वीं तक के परीक्षार्थियों के लिए

बीपीएससी ने कहा कि जो लोग 1 से पांचवीं कक्षा तक की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे 26 से 29 सितंबर की अवधि के दौरान अपने दस्तावेज फिर से अपलोड कर सकते हैं. ऐसे उम्मीदवार जिनके दस्तावेज गलत या फिर साफ नहीं वे भी इस समय सीमा के भीतर आयोग की वेबसाइट पर लॉगइन कर अपनी दूसरी फोटो अपलोड कर सकते हैं. 

Advertisement

जिरॉक्स कॉपी की साइज 100 केबी

आयोग ने कहा कि दस्तावेजों की अपलोड की गई जिरॉक्स कॉपी की साइज 100 केबी है और इसे उचित सरकारी अधिकारियों द्वारा सत्यापित किया जाना चाहिए.

Advertisement

Railway Recruitment 2023: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, रेलवे में लाखों भर्तियां, जानें कब और कैसे करें अप्लाई

लाखों की भर्तियां

बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के जरिए बिहार में स्कूल टीचर के पद पर लाखों भर्तियां होनी है. पदों की संख्या 1 लाख 70 हजार 461 है. इस भर्ती के लिए आयोग द्वारा परीक्षा ली जा चुकी, आंसर-की जारी कर दिया गया और अब उम्मीदवारों को रिजल्ट का इंतजार है. 

Advertisement

बीपीएससी रिजल्ट अक्टूबर में

बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने एक्स कर बताया था कि बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के नतीजे मिड अक्टूबर तक जारी किए जाएंगे. 

Advertisement

UPSC ESE 2024: यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करने का आखिरी दिन, 167 पदों के लिए डायरेक्ट लिंक से करें Apply

Featured Video Of The Day
पैरेंट्स की ये गलती बच्चों को बना रही डायबिटीज का मरीज