BPSC हेड टीचर एडमिट कार्ड जारी 2024, इस महीने की 28-29 तारीख को परीक्षा, डिटेल

BPSC Head Teacher Exam 2024: बीपीएससी हेट टीचर, हेड मास्टर के पद पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 28 और 29 जून को होना है. आयोग ने इसके लिए एडमिट कार्ड का लिंक अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया है.

Advertisement
Read Time: 2 mins
BPSC हेड टीचर एडमिट कार्ड जारी 2024
नई दिल्ली:

BPSC Head Teacher Admit Card 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी हेट टीचर, हेड मास्टर एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. आयोग ने इस संबंध में एक आवश्यक सूचना अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की है. सूचना में कहा, बीपीएससी हेट टीचर, हेट मास्टर दोनों प्रतियोगिता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (e-Admit Casd) आज यानी 21 जून से डाउनलोड किए जाएंगे. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने इस बिहार हेड मास्टर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड की एक अतिरिक्त प्रति साथ लेकर जाना जरूरी है. BPSC Admit Card Link

Advertisement

BPSC ने असिस्टेंट इंजीनियर के 118 पदों पर निकाली भर्ती, 18 से 37 साल वाले करें अप्लाई, इस तारीख तक मौका

बीपीएससी हेट टीचर और हेट मास्टर एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले अपनी पासपोर्ट साइज की फोटोग्राफ (25 केबी) अपने डैशबोर्ड में लॉगिन करने के बाद अपलोड करनी होगी. अगर किसी उम्मीदवार के ऑनलाइन आवेदन में नाम, पिता का नाम, माता का नाम में त्रुटि है तो एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले फोटोग्राफ अपलोड करते समय अपना सही नाम, पिता का नाम या माता का नाम अंकित करेंगे, तभी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

Advertisement

NDA 2024: एनडीए की परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, केवल अविवाहित पुरुष/महिला उम्मीदवार ही एलिजिबल

28 और 29 जून को परीक्षा 

बीपीएससी हेड टीचर और हेड मास्टर के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 28 जून और 29 जून 2024 को किया जाएगा. यह परीक्षा एक ही पाली में दोपहर 12 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक चलेगी. इस परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे. आयोग ने कहा कि उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. बता दें कि पेपर लीक होने के आरोपों के चलते बीपीएससी को 15 मार्च को आयोजित टीआरई 3.0 परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी. 

Advertisement

UPSC आईईएस, आईएसएस एडमिट कार्ड 2024 जारी, 21 जून को परीक्षा, 48 रिक्तियां  

Featured Video Of The Day
New Indian Law Rules: 1 जुलाई से बदलेंगे 3 Criminal Law, Murder के प्रयास में अब 307 नहीं धारा 109