BPSC CDPO Prelims 2021 Postponed : बीपीएससी सीडीपीओ प्रीलिम्स 2021 स्थगित, नई तिथि यहां देखें

BPSC CDPO Prelims 2021 Postponed : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने बीपीएससी सीडीपीओ प्रीलिम्स 2021 स्थगित कर दी है. आयोग ने इसकी जानकारी अपने आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से दी है.

Advertisement
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

BPSC CDPO Prelims 2021 Postponed : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने बीपीएससी सीडीपीओ प्रीलिम्स 2021 स्थगित कर दी है. आयोग ने इसकी जानकारी अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की है. नोटिस में बताया है कि बाल विकास परियोजना अधिकारी भर्ती (चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर ) विज्ञापन संख्या- 03/2021 की प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. आपको बता दें कि यह परीक्षा अगले महीने यानी 6 फरवरी 2022 को आयोजित होने वाली थी. बीपीएससी सीडीपीओ प्रीलिम्स रिक्रूटमेंट 2021 परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवार नोटिस को पढ़ने के लिए बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं और यहां से नोटिस डाउनलोड करें.यहां से उम्मीदवार एडमिट कार्ड रिलीज होने की संभावित तिथि, परीक्षा की तिथि, परीक्षा के प्रारूप सहित अन्य जरूरी जानकारियों भी देख सकेंगे. 

 नोटिस में कहा गया है कि आयोग ने बीपीएससी सीडीपीओ प्रीलिम्स रिक्रूटमेंट 2021 परीक्षा (BPSC CDPO Prelims 2021), जो 6 फरवरी 2022 को होने वाली थी, उसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित करने का निर्णय लिया है. इस परीक्षा को अप्रैल 2022 में आयोजित करने की संभावना है. उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट से जाकर नोटिस को डाउनलोड करें और जानकारी प्राप्त करें. आपको बता दें कि इससे पहले आयोग बाल विकास परियोजना अधिकारी पद के लिए 31 अक्टूबर 2021 को परीक्षा का आयोजन करने वाला था. 

बीपीएससी सीडीपीओ रिक्रूटमेंट 2021
यह भर्ती बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) के 55 रिक्त पदों को भरने के लिए किया जा रहा है, उक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 मार्च 2021 से शुरू हुई थी और 1अप्रैल 2021 तक चली थी. 

चयनः उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू के आधार पर किया जाता है. बीपीएससी सीडीपीओ प्रारंभिक परीक्षा 2021 में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को ही मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाता है. 

बीएससी सीडीपीओ प्रारंभिक परीक्षा का प्रारूप
बीएससी सीडीपीओ प्रारंभिक परीक्षा में 150 अंकों के लिए दो घंटे की परीक्षा का आयोजन किया जाता है. प्रारंभिक परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे.परीक्षा सामान्य विज्ञान पर आधारित होगी जिसमें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ऐतिहासिक मुद्दों, भारतीय संस्कृति, हस्तशिल्प, जनजाति, भारत का भूगोल, भारत में आर्थिक मुद्दे आदि विषय शामिल हैं. 

यहां देखें BPSC CDPO Prelims 2021के स्थगित होने का नोटिस

यह भी पढ़ेंः UPPSC PCS Main Exam के दौरान उम्मीदवारों को करना होगा इन नियमों का पालन, 28 जनवरी को है एग्जाम

Featured Video Of The Day
IIT's में आए दिन क्यों बढ़ रहे हैं Students की खुदखुशी के मामले, देखिए ये रिपोर्ट