BPSC Bihar TRE Result 2023: बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के नतीजे मिड अक्टूबर में, जानें तारीख

Bihar TRE Result 2023: कई मीडिया रिपोर्ट्स में बीपीएससी शिक्षक भर्ती नतीजों के सितंबर के अंत तक जारी होने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन बीपीएससी चेयरमैन अतुल प्रसाद की इस बात ने उम्मीदवारों के रिजल्ट का इंतजार और बढ़ा दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
BPSC Bihar TRE Result 2023: बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के नतीजे मिड अक्टूबर में
नई दिल्ली:

BPSC Bihar TRE Result 2023: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा पिछले महीने बीपीएससी स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस परीक्षा में बिहार ही नहीं बिहार के बाहर राज्यों के भी लाखों उम्मीदवारों ने भाग लिया था. आंकड़ों की बात करें तो 8 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने बिहार में स्कूल टीचर की इस बंपर बहाली के लिए आवेदन किया था. जब से बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 खत्म हुई है, तब से उम्मीदवारों द्वारा रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में बीपीएससी शिक्षक भर्ती नतीजों के सितंबर के अंत तक जारी होने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन बीपीएससी चेयरमैन अतुल प्रसाद की इस बात ने उम्मीदवारों के रिजल्ट का इंतजार और बढ़ा दिया है. 

BPSC चेयरमैन का ऐलान, बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों की OMR Sheets जल्द होगी जारी

अतुल प्रसाद ने 15 सितंबर को 'एक्स' पर अपनी पोस्ट में कहा था कि बीपीएससी टीचर भर्ती परीक्षा 2023 परिणाम अक्टूबर के मध्य तक आने की संभावना है. ध्यान दें कि उन्होंने रिजल्ट की सटीक तारीख नहीं बताई, उन्होंने भी अपनी पोस्ट में संभावना जताई है. ऐसे में हो सकता है कि बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के नतीजे 15 अक्टूबर को या 15 अक्टूबर के बाद जारी किए जाएं.

Advertisement

SSC MTS Result 2023 Date: कब आएगा एसएससी एमटीएस रिजल्ट, क्या होगा कटऑफ, यहां जानें सब

चेयरमैन ने अपनी पोस्ट में कहा था कि टीचर भर्ती परीक्षा के रिजल्ट में देरी सीटीईटी आदि के लंबित परिणामों, उम्मीदवारों द्वारा अपने ओएमआर में की गई गलतियों जैसे गलत रोल नंबर, गलत श्रृंखला, गलत विषय संयोजन और प्रमाणपत्रों को गलत जमा करने के कारण हो रही है. 

Advertisement

NTPC Recruitment 2023: एनटीपीसी ने इंजीनियरिंग एग्जिक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन, शर्ते लागू

बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के जरिए राज्य में स्कूल टीचर के 1 लाख 70 हजार 461 पदों को भरा जाना है. भर्ती परीक्षा दे चुके सभी उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन का काम खत्म हो चुका है. प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी गई है और अब उम्मीदवारों को बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा रिजल्ट के घोषणा का इंतजार है. बता दें कि ये भर्तियां राज्य के सरकारी स्कूलों के प्राइमरी, टीजीटी और पीजीटी स्कूल टीचर के पदों पर की जाएंगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE