BPSC BHO Recruitment 2024 Date: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी बीएचओ परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके अनुसार बीपीएससी ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर भर्ती परीक्षा 12 और 13 अगस्त को बिहार भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर की जाएगी. यह परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी. वहीं दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी. जिन उम्मीदवारों ने बिहार बीपीएससी बीएचओ भर्ती 2024 के लिए आवेदन किया है, वे परीक्षा शेड्यूल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. आयोग ने एग्जाम की तारीख के साथ एडमिट कार्ड की जानकारी भी दी है.
बीपीएससी जल्द ही बीएचओ भर्ती 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. बीपीएससी बीएचओ 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से एक हफ्ते पहले आयोग की साइट पर मौजूद रहेगा.
बीपीएससी इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 318 पदों को भरेगा. ये भर्तियां बिहार सरकार के कृषि विभाग में बागवानी निदेशालय में ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर (BHO) पद पर की जाएंगी.
UPSC की प्रिलिम्स परीक्षा पास करने वालों को मिलेगा 1 लाख रुपये, सरकार ने किया ऐलान