BPSC चेयरमैन ने बीपीएससी 67वें फाइनल रिजल्ट को लेकर किया पोस्ट, इस महीने के आखिर में नतीजे

BPSC 67th CCE Final Result 2023: बीपीएससी चेयरमैन अतुल प्रसाद ने बीपीएससी 67वें फाइनल रिजल्ट की तारीख का ऐलान कर दिया है. तारीख की घोषणा के साथ उन्होंने बताया कि टीआरई परिणाम वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए एनआईसी को भेज दिए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
BPSC चेयरमैन ने बीपीएससी 67वें फाइनल रिजल्ट को लेकर किया पोस्ट
नई दिल्ली:

BPSC 67th CCE Final Result 2023 Date: लंबे समय से बीपीएससी 67वें फाइनल रिजल्ट 2023 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. बीपीएससी 67वें फाइनल रिजल्ट 2023 जल्द जारी किया जाएगा. नतीजें अक्टूबर के अंत तक जारी किए जाएंगे. यह बात खुद बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने बताई है. उन्होंने अपने लेटेस्ट पोस्ट में कहा कि बीपीएससी 67वीं सीसीई फाइनल रिजल्ट 2023 इस महीने के अंत तक घोषित किए जाएंगे. रिजल्ट की घोषणा के बाद बीपीएससी 67वीं फाइनल रिजल्ट 2023 आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर देख सकते हैं. बीपीएससी अध्यक्ष ने बीपीएससी 67वें रिजल्ट के साथ ही शिक्षक भर्ती रिजल्ट को लेकर भी कुछ घोषणा की. 

BPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और इंटरव्यू का शेड्यूल यहां देखें

बीपीएससी अध्यक्ष ने एक्स पर कहा, 'शेष सभी टीआरई परिणाम हमारी वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए एनआईसी को भेज दिए गए हैं. 67वें सीसीई के अंतिम परिणाम इस महीने के अंत तक घोषित किए जाएंगे.'

Advertisement

बीपीएससी 67वीं मुख्य लिखित परीक्षा का परिणाम 15 सितंबर को घोषित किया गया था. इसके बाद आयोग ने उम्मीदवारों को अपने डॉक्यूमेंट्स वेबसाइट पर अपलोड करने को कहा था, जिसमें काफी त्रुटियां रह गई थीं. इस महीने की शुरुआत में, आयोग ने 672 उम्मीदवारों को सूचित किया था कि उनसे डॉक्यमेंट्स अपलोड करने में कोई गलती हुई हैं. आयोग ने उम्मीदवारों को इंटरव्यू के दिन इसे सही करने और फिर से सत्यापित करने के लिए कहा था.

Advertisement

UPSC CSE Main Result 2023: यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा परिणाम, जानें कब होंगे जारी, जानें रिजल्ट की तारीख और टाइम

Advertisement

बीपीएससी सीसीई मेन्स का परिणाम 14 सितंबर को घोषित किया गया था. यह परीक्षा 30, 31 दिसंबर, 2022 और 7 जनवरी, 2023 को पटना में आयोजित की गई थी. बीपीएससी 67वें मेंस परीक्षा में कुल 2,104 उम्मीदवार इंटरव्यू राउंड के लिए क्वालीफाई हुए थे. बता दें कि इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 1,052 रिक्तियों को भरा जाएगा. 

Advertisement

Indian Oil Recruitment 2023: इंडियन ऑयल ने निकाली बंपर वैकेंसी, एक हजार से ज्यादा पदों के लिए आवेदन शुरू, डिटेल यहां

Featured Video Of The Day
BREAKING: PM Modi को Kuwait के सर्वोच्च सम्मान 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से किया गया सम्मानित