BPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 स्थगित, आयोग ने जारी की नोटिस, 1200 से अधिक पद  

BPSC Assistant Professor Recruitment 2024 Postponed : बीपीएससी भर्ती को लेकर बड़ी अपडेट मिली है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 को स्थगित कर दिया है. आयोग ने नोटिस जारी किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
BPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 स्थगित, आयोग ने जारी की नोटिस
नई दिल्ली:

BPSC Assistant Professor Recruitment 2024 Postponed : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 को स्थगित कर दिया है. आयोग ने नोटिस जारी कर यह जानकारी दी. आधिकारिक नोटिस के अनुसार बीपीएससी ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 1,339 पदों की नियुक्ति को अगली सूचना तक के लिए टाल दिया है. बीपीएससी ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 की घोषणा 20 जून को की थी. यह रिक्ति बिहार स्वास्थ्य विभाग में थी. 

UPSC की प्रिलिम्स परीक्षा पास करने वालों को मिलेगा 1 लाख रुपये, सरकार ने किया ऐलान 

बीपीएससी के आधिकारिक नोटिस में लिखा, "स्वास्थ्य विभाग, बिहार-649 (17), तारीख 22 जुलाई 2024 के अधीन राज्य के चिकित्सा महाविद्यालयों एवं अस्पतालों में 23 विभागों (विशेषज्ञताओं) के अंतर्गत सहायक प्राध्यापक के कुल 1,339 रिक्त पदों पर नियुक्ति को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जाता है."

IBPS RRB CRP XIII 2024: आईबीपीएस आरआरबी सीआरपी XIII 2024 परीक्षा के लिए प्री-एग्जाम ट्रेनिंग लिंक एक्टिवेट, परीक्षा 3 अगस्त से शुरू

BPSC Assistant Professor Recruitment 2024 : जरूरी योग्यता

बीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 55% अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होना आवश्यक है. वैकल्पिक रूप से, किसी मान्यता प्राप्त विदेशी विश्वविद्यालय से समकक्ष योग्यता भी स्वीकार्य है. मास्टर डिग्री के साथ उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC), वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) या UGC द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष परीक्षा जैसे कि राज्य स्तरीय पात्रता परीक्षा (SLET) या राज्य पात्रता परीक्षा (SET) उत्तीर्ण करना आवश्यक है.

SSC CGL 2024: एसएससी सीजीएल के 17,727 पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख आज, डिग्री वाले पात्र

Featured Video Of The Day
Donald Trump और PM Modi Friendship के राज़! दोनों World Leaders की 6 Similarities | India-US Relation
Topics mentioned in this article