BPSC Assistant Main Exam Answer Key 2022: बीपीएससी असिस्टेंट मेन एग्जाम आंसर-की पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने की आज अंतिम तारीख. बिहार लोक सेवा आयोग, बीपीएससी असिस्टेंट मुख्य परीक्षा 2022 की आंसर-की आब्जेक्शन विंडो को आज , 15 सितंबर को बंद कर देगा. ऐसे में जो उम्मीदवार असिस्टेंट मुख्य परीक्षा के आंसर-की से संतुष्ट नहीं है, वे बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट- bpsc.bih.nic.in पर अनंतिम आंसर-की पर अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को यूजरनेम और पासवर्ड का प्रयोग करना होगा.
BPSC 69th एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी डैशबोर्ड में लॉगिन कर पहले करें ये काम
आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को अपने डैशबोर्ड में यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करना होगा. इसके बाद 12 सितंबर से 15 सितंबर तक आपत्ति प्रामाणिक साक्ष्य के साथ अपलोड करना होगा. आयोग ने यह साफ कहा कि ई-मेल या स्पीड पोस्ड से भेज गए आपत्तियों पर वह कोई विचार नहीं करेगा.
औपबंधिक उत्तर में जिन प्रश्नों पर निर्धारित तिथि तक कोई आपत्ति प्राप्त नहीं हुई, तो उन उत्तरों को निर्विवाद रूप से आर्दश उत्तर माना जाएगा. साथ ही इन प्रश्नों पर भविष्य में कोई आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा.
यह भर्ती अभियान 44 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है. बीपीएससी सहायक मुख्य परीक्षा 31 अगस्त 2023 को दो पालियों में आयोजित की गई थी- पहली पाली सुबह 9.30 बजे से रात 11.45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4.15 बजे तक चली थी.
बीपीएससी असिस्टेंट मेन परीक्षा आंसर-की कैसे डाउनलोड करें | How to download BPSC Assistant Main Exam Answer Key 2022
सबसे पहले उम्मीदवार बीपीएससी आधिकारिक वेबसाइट- bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर उपलब्ध बीपीएससी सहायक मुख्य परीक्षा 2022 आंसर-की लिंक पर क्लिक करें.
एक नई पीडीएफ फाइल दिखाई देगी, इससे आंसर-की जांच करें.
बीपीएससी असिस्टेंट मेन एग्जाम आंसर-की 2023 डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट लें.