BPSC फायर ऑफिसर भर्ती 2023 के लिए आवेदन फिर से शुरू, अब 28 सितंबर तक कर सकेंगे Apply

BPSC Fire Officer Recruitment 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट डिविजनल फायर ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट  bpsc.bih.nic.in पर आवेदन जमा कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
BPSC फायर ऑफिसर भर्ती 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू
नई दिल्ली:

BPSC Fire Officer Recruitment 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट डिविजनल फायर ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी है. ऐसे में जो उम्मीदवार बीपीएससी की इस भर्ती 2023 के लिए आवेदन से वंचित रह गए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट  bpsc.bih.nic.in पर इन रिक्तियों के लिए अपने आवेदन जमा कर सकते हैं. इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म  28 सितंबर तक भरे जाएंगे. वहीं करेक्शन विंडो 29 सितंबर से 5 अक्टूबर तक खुली रहेगी. इससे पहले, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 मई से शुरू की गई.

BPSC 69th एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी डैशबोर्ड में लॉगिन कर पहले करें ये काम

BPSC Assistant Divisional Fire Officer: महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन  आवेदन प्रक्रिया शुरूः 13 सितंबर 2023 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 28 सितंबर 2023 तक

BPSC Fire Officer Recruitment 2023: पदों की संख्या

इस भर्ती अभियान का लक्ष्य बिहार सरकार के गृह विभाग (पुलिस अनुभाग) की बिहार अग्निशमन सेवाओं के तहत सअसिस्टेंट डिविजनल फायर ऑफिसर (एडीएफओ) की कुल 21 रिक्तियों को भरना है.

BPSC Fire Officer Recruitment 2023: आयु सीमा

1 अगस्त, 2023 को उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 40 वर्ष और अधिकतम उम्र 55 वर्ष होनी चाहिए. ऊपरी आयु सीमा में बिहार के आरक्षित वर्ग को छूट मिलेगी. 

BPSC 67th Mains Result 2023: बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा के नतीजे घोषित, 2104 उम्मीदवार हुए उत्तीर्ण

BPSC Fire Officer Recruitment 2023: शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवारों के पास या तो विज्ञान में स्नातक की डिग्री या फायर इंजीनियरिंग में डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से मैकेनिकल/ऑटोमोबाइल में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.

BPSC Fire Officer Recruitment 2023: चयन प्रक्रिया 

उम्मीदवारों का चयन उनकी शैक्षिक योग्यता, कार्य अनुभव और साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.

BPSC Fire Officer Recruitment 2023: आवेदन शुल्क

सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि बिहार के एससी/एसटी उम्मीदवारों और पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 25 रुपये का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा.

UPSC CAPF 2022 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा के नतीजे घोषित, राजन लोहिया ने किया टॉप, लिस्ट यहां देखें

बीपीएससी असिस्टेंट डिविजनल फायर ऑफिसर भर्ती 2023 के लिए कैसे आवेदन करें

  • सबसे पहले उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.

  • 'ऑनलाइन आवेदन करें' पर क्लिक करें और कैंडिडेट पोर्टल पर आगे बढ़ें.

  • अभ्यर्थी पोर्टल पर रजिस्टर करें और लॉगइन करें.

  • फॉर्म भरें, दस्तावेज़ अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.

  • डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

Featured Video Of The Day
India Canada Tension: भारत पर पहले लगाए आरोप, अब कनाडा सरकार मुकरी, जानें पूरा मामला