BPSC AAO Answer Key 2022: bpsc.bih.nic.in पर जारी हुआ असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर प्रारंभिक परीक्षा का आंसर-की, इस तारीख तक चैलेंज का मौका

BPSC AAO Answer Key 2022: बीपीएससी असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर प्रतियोगिता परीक्षा (BPSC AAO Answer Key 2022) दे चुके उम्मीदवार बीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से आंसर-की चेक कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
BPSC AAO Answer Key 2022: bpsc.bih.nic.in पर जारी हुआ असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर प्रारंभिक परीक्षा का आंसर-की
नई दिल्ली:

BPSC AAO Answer Key 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) ने असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर ( प्रीलिमनेरी) कम्पेटिटिव एग्जामिनेशन 2021 आंसर-की जारी कर दिया है. बीपीएससी (BPSC) ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर प्रारंभिक परीक्षा (Assistant Audit Officer (Preliminary) Competitive Examination Answer Key) का आंसर-की जारी किया है. बीपीएससी की असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर प्रतियोगिता परीक्षा (BPSC AAO Answer Key 2022) दे चुके उम्मीदवार बीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. 

NEET 2022: नीट आंसर-की और OMR रिस्पांस शीट आज होगा जारी, आंसर-की पर दर्ज करा सकेंगे ऑब्जेक्शन 

बीपीएससी एएओ आंसर-की (BPSC AAO Answer Key 2022) की मदद से उम्मीदवार लिखित परीक्षा में अपने उत्तरों से मिलान कर सकते हैं और इसका अंदाजा लगा सकते हैं उन्हें इस परीक्षा में कितना स्कोर प्राप्त होगा. यही नहीं आंसर-की से असंतुष्टि होने पर उम्मीदवार बीपीएससी एएओ आंसर-की (BPSC AAO Answer Key 2022) को आयोग की वेबसाइट के माध्यम से चैलेंज भी कर सकते हैं. उम्मीदवार आंसर-की पर 5 सितंबर 2022 तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. आयोग उम्मीदवारों द्वारा आंसर-की पर दर्ज सभी आपत्ति के निपटारे के बाद बीपीएससी एएओ का फाइनल आंसर-की (BPSC AAO Final Answer Key 2022 ) जारी करेगा. फाइनल आंसर-की के बाद आयोग बीपीएससी एएओ का रिजल्ट (BPSC AAO रिजल्ट 2022 )जारी करेगा. 

Advertisement

बीपीएससी एएओ प्रीलिमनेरी रिजल्ट (BPSC AAO Preliminary Result) पास करने वाले उम्मीदवारों को बीपीएससी एएओ (BPSC AAO) की मुख्य परीक्षा देनी होगी. बीपीएससी की असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर की मुख्य परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड में भाग लेना होगा. बीपीएससी असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर ( प्रीलिमनेरी) परीक्षा कुल 150 अंकों के लिए थी. वहीं मुख्य परीक्षा का आयोजन 1000 अंकों के लिए किया जाएगा. 

Advertisement

BPSC AAO Answer Key 2022: डाउनलोड करने का तरीका देखें

1.सबसे पहले उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.

2.इसके बाद होमपेज पर BPSC AAO Answer Key 2022 के लिंक पर क्लिक करें.

3.ऐसा करने के साथ ही BPSC AAO Answer Key 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा.

4.अब इससे चेक करें और अपने आंसर से मिलाने करने के लिए आंसर-की को डाउनलोड कर लें. 

NEET 2022: NTA ने जारी की नई अपडेट, दोबारा ली जाएगी नीट परीक्षा

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : बुलबुल के पंखों पर उड़ने लगा भारत महान है...

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?