BPSC 70th CCE परीक्षा कैंसिल, अब जनवरी के दूसरे हफ्ते में होगी दोबारा से परीक्षा, चेयरमैन ने दी जानकारी

BPSC 70th CCE Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी 70वीं सीसीई की पटना सेंटर की परीक्षा कैंसिल कर दी है. अब उन छात्रों के लिए परीक्षा जनवरी के दूसरे हफ्ते में आयोजित की जाएगी. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
BPSC 70th CCE परीक्षा कैंसिल, अब जनवरी के दूसरे हफ्ते में होगी दोबारा से परीक्षा
नई दिल्ली:

BPSC 70th CCE Exam Cancelled: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी 70वीं सीसीई की पटना सेंटर की परीक्षा कैंसिल कर दी है. आयोग उन छात्रों के लिए फिर से परीक्षा आयोजित करेगा, जिन्हें पटना के बापू परीक्षा भवन में परीक्षा केंद्र आवंटित किया गया था. यह जानकारी बीपीएससी के चेयरमैन परमार रवि मनुभाई ने खुद दी. उन्होंने कहा, "हमने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और पाया कि कुछ उपद्रवियों ने उस एक केंद्र पर हंगामा करने की कोशिश की, जिससे कुछ अन्य छात्रों को परेशानी हुई. इसे ध्यान में रखते हुए, हम उस एक केंद्र के छात्रों के लिए फिर से परीक्षा आयोजित करेंगे." बीपीएससी अभ्यर्थी 70वीं सीएसई की पुनर्परीक्षा के विरोध में आज, 20 दिसंबर को पटना के गर्दनीबाग में सामूहिक धरना प्रदर्शन किया है. अभ्यर्थियों का कहना है कि यदि परीक्षा का प्रश्नपत्र कठिन होगा तो यह उन 15,000 छात्रों के साथ अन्याय होगा जो परीक्षा नहीं दे पाए हैं.

Rajasthan 4th Grade Vacancy 2025 : चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के लिए 52453 पदों पर निकलेंगी भर्तियां, 10वीं पास कर सकेंगे अप्लाई

बीपीएससी चेयरमैन ने कहा कि चूंकि उस केंद्र में आवेदकों की संख्या अधिक है, इसलिए दोबारा परीक्षा की तैयारी में समय लगेगा. उन्होंने कहा, "बहुत सारी लॉजिस्टिक्स को ध्यान में रखना होगा, जैसे कि स्थान, आवास, पेपर सेटिंग, सुरक्षा और बहुत कुछ. इसलिए हम जनवरी के दूसरे या तीसरे सप्ताह में दोबारा परीक्षा आयोजित करने की योजना बना रहे हैं."

Advertisement

SBI ने निकाली बंपर वैकेंसी, क्लर्क के 13735 पदों के लिए आवेदन शुरू, चेक योर एलिजिबिलिटी एंड एज 

उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग इस अपराध में शामिल पाए जाएंगे, उन्हें आयोग भविष्य में किसी भी परीक्षा में बैठने से रोक देगा. चेयरमैन ने कहा, "अभी तक 30-40 ऐसे लोगों की पहचान की गई है और पुलिस और लोगों की पहचान करने में जुटी है.

Advertisement

NIACL ने असिस्टेंट के 500 पदों पर निकाली भर्ती, 21 से 30 वाले योग्य, रिटन परीक्षा से चयन

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 13 दिसंबर को बीपीएससी 70वीं सीसीई परीक्षा 2024 का आयोजन किया गया था. यह परीक्षा बिहार के 912 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी. यह परीक्षा विभिन्न राज्य सरकार के विभागों में ग्रुप ए और बी अधिकारियों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है. इस साल 2,035 रिक्तियां भरी जाएंगी. 

Advertisement

18 दिसंबर को हुई सहायक अभियंता परीक्षा

आयोग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि बीपीएससी सहायक अभियंता (असैनिक/ यांत्रिक) प्रतियोगिता परीक्षा को 18 दिसंबर को पटना जिले के 24 परीक्षा केंद्रों पर तीन पालियों में आयोजित की गई है. परीक्षा के लिए कुल 23562 उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, जिनमें से परीक्षा में लगभग 40 प्रतिशत उम्मीदवार उपस्थित हुए हैं, जो पिछली परीक्षा से ज्यादा हैं. 

Advertisement

बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग

बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग कई दिनों से जारी है. बड़ी संख्या में उम्मीदवार पटना के गर्दनीबाग में धरने पर बैठे हैं.प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार की रात बीपीएससी अभ्यर्थियों से मुलाकात कर अपना समर्थन दिया, वहीं अब सांसद पप्पू यादव भी खुलकर उनके समर्थन में आ गए हैं. वह रविवारा आधी रात से ही धरनास्थल पर बैठे हैं. 

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: अगर सरकार ने जबरदस्ती की तो...बिल को लेकर क्या बोले SP नेता Ziaur Rahman Barq