BPSC 68th Prelims Result 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा बीपीएससी 69वीं प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के परिणाम जल्द जारी किए जा सकते हैं. खबरों की मानें तो आयोग किसी भी वक्त बीपीएससी 69वीं प्रीलिम्स नतीजे जारी कर सकता है. आयोग के नोटिस के अनुसार 30 सिंतबर 2023 को आयोजित इंटिग्रेटेड कंबाइंड कंपीटिटिव प्रीलिमिनरी एग्जामिनेशन के तहत सामान्य अध्ययन की प्रोविजनल आंसर-की जारी की थी. आंसर-की पर आपत्तियां 6 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2023 तक आमंत्रित की गई थीं. आंसर-की पर आपत्तियों की समीक्षा के बाद विषय के विशेषज्ञ समिति द्वारा प्रश्न पुस्तिका श्रृंखला-ए, बी, सी और डी के सभी प्रश्नों के फाइनल आंसर-की 28 अक्टूबर को जारी किए गए थे. अब तक बीपीएससी 69वीं सीसीई प्रीलिम्स का फाइनल आंसर-की जारी कर दिया गया है, ऐसे में संभावना है कि आयोग आज या फिर किसी भी वक्त नतीजों की घोषणा कर सकता है.
बीपीएससी 69वीं इंटिग्रेटेड कंबाइंड कंपीटिटिव प्रीलिमिनरी एग्जामिनेशन 2023 के जरिए राज्य में कुल 475 पदों पर भर्तियां होनी है. यह परीक्षा 30 सितंबर को दोपहर 12 बजे से आयोजित की गई थी. इस भर्ती परीक्षा में राज्य और राज्य के बाहर के करीब 4 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. परीक्षा में 73 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई. बता दें कि आयोग ने सबसे पहले 379 रिक्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसे बाद में बढ़ाकर 442 कर दिया था. उसके बाद, आयोग ने 33 और रिक्तियों की घोषणा की, जिससे कुल संख्या 475 हो गई.
बीपीएससी 68वीं प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे कैसे करें चेक | How to check BPSC 69th Prelims Result 2023?
सबसे पहले उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर उपलब्ध परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
ऐसा करने पर रिजल्ट का पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगा.
अब उम्मीदवार अपना नाम और रोल नंबर चेक करें.
अंत में रिजल्ट चेक करने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट को डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें.